---विज्ञापन---

रिलीज से पहले मुश्किलों में फंसी Ranbir Kapoor की Animal, लगा चोरी का आरोप

Animal Scene Copied From Hollywood: एनिमल में जिस तरह के एटीट्यूड के साथ एक्टर ने वॉक की है और तलवार-गंडासा चलाया है, सबकुछ बेहतरीन ही दिख रहा है, लेकिन इस फिल्म के एक सीन पर कॉपी का आरोप लग रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 24, 2023 10:57
Share :
Animal
image credit: social media

Animal Scene Copied From Hollywood: रणबीर कपूर की एनिमल साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक कही जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ है, जो कि बहुत धांसू है। ट्रेलर काफी शानदार है और रणबीर कपूर का इंटेंस लुक बेहद इंप्रेसिव है। ट्रेलर को देखने के बाद मानना पड़ेगा कि रणबीर कपूर ने एनिमल के लिए जी जान लगा दी है। इस फिल्म की कहानी भी लोगों को पसंद आएगी। फिल्म हिट होने की ओर है और रणबीर का लुक भी लोगों को बहुत पसंद आया है। जिस तरह के एटीट्यूड के साथ एक्टर ने वॉक की है और तलवार-गंडासा चलाया है, सबकुछ बेहतरीन ही दिख रहा है, लेकिन इस फिल्म के एक सीन पर कॉपी (Animal Scene Copied From Hollywood) का आरोप लग रहा है।

हॉलीवुड फिल्म का सीन

---विज्ञापन---

कहा जा रहा है कि एनिमल में जो गंडासा चलाते हुए रणबीर का सीन है वह एक हॉलीवुड फिल्म ‘ओल्ड बॉय’ से कॉपी किया गया है। हालांकि, जो हॉलीवुड मूवी है उसमें न तो बैकग्राउंड म्यूजिक है, और न ही बहुत ज्यादा इस हॉलीवुड फिल्म में सिनेमैटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। बहुत ही सादे अंदाज में हीरो लोगों को मारकर गिरा देता है और जीत हासिल करता है। कहा जा रहा है कि रणबीर की फिल्म की यह सीन यहां से कॉपी किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मां-बाप की हत्या के बाद इस एक्ट्रेस को बना दिया गया नौकरानी, बॉलीवुड की पहली फीमेल कॉमेडियन बन हुईं मशहूर

कॉपी का लगा आरोप

एनिमल की बात करें तो इसी सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है और मौजूदा लोगों ने फैंसी हेडगियर पहना है। साथ ही रणबीर कपूर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों में गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। इस सीन को काफी शानदार सिनेमैटिक अंदाज दिया गया है। हालांकि, दोनों फिल्में पूरी तरह से सेम नहीं हैं, लेकिन सिर्फ एक सीन के चलते ‘एनिमल’ पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है।

कब रिलीज होगी फिल्म

एनिमल की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 24, 2023 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें