Rashmika Wishes Vicky Kaushal: कल बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है। एक तरफ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज़ होगी। तो दूसरी तरफ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में रश्मिका जो कि कल बॉक्स ऑफिस पर विक्की की राइवल होंगी आज उनपर सरेआम प्यार लुटा रही हैं। अब एक्ट्रेस ने विक्की को फिल्म के लिए मुबारकबाद तक दी है।
यह भी पढ़ें: Randeep Hooda और Lin Laishram का रिसेप्शन वीडियो वायरल, यूं सेलिब्रेट करता दिखा न्यूली मैरिड कपल
रश्मिका ने विक्की को दी बधाई
कुछ देर पहले रश्मिका ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की है। अपनी इस इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने विक्की का सैम बहादुर का पोस्टर शेयर करते हुए बेहद क्यूट अंदाज में लिखा, ‘विक्की कौशल जी, बधाई हो और कल सैम के लिए ऑल द बेस्ट या… इसे देखना का इंतज़ार नहीं कर सकती।’ इसके साथ ही उन्होंने सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और मेघना गुलज़ार को भी टैग किया है।

Image Credit: Instagram
विक्की के जवाब ने जीता दिल
वहीं, नेशनल क्रश के इस स्पेशल मैसेज का जिस अंदाज में विक्की ने जवाब दिया है वो देखकर तो फैंस तो क्या एक्टर की वाइफ भी हैरान रह जाएगी। अब रश्मिका के इस स्पेशल नोट पर विक्की कौशल ने कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद फैंस भी बस इसी की बात कर रहे हैं। एक्टर ने रश्मिका को रिप्लाई देते हुए उनकी स्टोरी को दुबारा शेयर कर लिखा, ‘क्या आप सबसे क्यूट नहीं हैं रश्मिका! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और हम दोनों को शुभकामनाएं। आपके साथ सेट पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता।’

Image Credit: Instagram
यह भी पढ़ें: एक बार फिर कपिल शर्मा के पोस्ट ने पकड़ी आग, Indigo को टैग करते हुए बोले- ‘शर्म आनी चाहिए’
रश्मिका और विक्की जल्द करेंगे साथ काम
इसके जवाब में रश्मिका ने लिखा, ‘जल्द ही मिलते हैं विक्की कौशल।’ अब इन दोनों की ये प्यारी सी बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस इनकी इस केमिस्ट्री को देखकर इनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दरअसल, ये दोनों जल्द ही फिल्म ‘Chava’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और फैंस उन्हें साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।