---विज्ञापन---

Ananya Panday ने ब्रेकअप के बाद आजमाया ‘गीत’ का नुस्खा, कैसे दूर की टूटे दिल की फ्रस्ट्रेशन?

Ananya Panday Breakup: अनन्या पांडे एक्ट्रेस करीना कपूर के गीत वाले किरदार से इतनी प्रभावित हैं कि वो ब्रेकअप के बाद अच्छा महसूस करने के लिए उन्हीं का तरीका आजमाती हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद ये बात कबूल कर ली है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 3, 2024 18:00
Share :
Ananya Panday Breakup
Ananya Panday Breakup

Ananya Panday Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने फिल्म ‘CTRL’ को लेकर सुखियों में हैं जो कल यानी 4 अक्टूबर को सीधे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लेती हैं। अनन्या अब तक कई मशहूर सेलेब्स को डेट कर चुकी हैं और कुछ के साथ उनके अफेयर की अफवाहें भी उड़ी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का दिल कई बार टूटा और उनका कई बार ब्रेकअप हुआ है।

अनन्या कैसे करती हैं ब्रेकअप से डील?

अब अनन्या पांडे ने अपने ब्रेकअप को लेकर एक खुलासा किया है। अनन्या इस दर्द से कैसे डील करती हैं अब उन्होंने वो रिवील किया है। अनन्या पांडे ने एक बार ब्रेकअप के बाद जो किया था वो कहानी जानकर आपको भी हैरानी होगी कि वो कुछ ऐसा भी कर सकती हैं। अब एक्ट्रेस की बातें सुनकर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि वो पूरी तरह से फिल्मी हैं। दरअसल, अनन्या ने बताया है कि वो फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के गीत वाले किरदार से किस तरफ इन्फ्लुएंस थीं। जिस तरह से गीत अपने एक्स से डील करती है, अनन्या ने भी कुछ वही फंडा अपनाया था।

---विज्ञापन---

गीत की तरह अनन्या ने जलाई एक्स की फोटो

अनन्या पांडे ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि एक बार उन्होंने भी अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड की फोटो को ब्रेकअप के बाद जलाया था। अब वो ऐसा नहीं करती हैं। अनन्या का कहना है कि अब उन्हें ब्रेकअप से बेहतर और मैच्योर तरीके से डील करना आता है। अनन्या पांडे बोलीं, ‘मैंने ये किया है, लेकिन अब नहीं करती। ऐसा नहीं है इस धरती पर मैं अकेली शख्स हूं जिसने ये किया है। बहुत लोगों ने किया होगा और ये फ्रस्ट्रेशन निकालने का अच्छा तरीका है।’

यह भी पढ़ें: थार और iPhone जीतने का सुनहरा मौका, Jacqueline Fernandez के आशिक ने किया बड़ा ऐलान

ब्रेकअप को लेकर क्या बोलीं अनन्या?

वहीं, अब ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा, ‘इससे बस डील कर लो। कुछ भी परमानेंट नहीं है और आप इसे फिगर आउट कर लोगे। ये बेहतर हो जाएगा और ये पता होना काफी है।’ आपको बता दें, अनन्या पांडे का हाल ही में एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) संग ब्रेकअप हुआ है। हालांकि, अब एक्ट्रेस का नाम अमेरिका के मशहूर मॉडल वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक अपना रिलेशनशिप कन्फर्म नहीं किया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 03, 2024 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें