---विज्ञापन---

एक्टर बाला की ‘हिंसा’ के खिलाफ बोलीं Amrutha Suresh, बेटी ने लगाए थे गंभीर आरोप

Amritha Suresh Domestic Abuse Ex Husband: सिंगर अमृता सुरेश ने बेटी अवंतिका का बचाव करते हुए पूर्व पति बाला द्वारा की गई घरेलू हिंसा और शादी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह शादी से पहले बाला ने उन्हें धोखा दिया और बाद में उनके साथ हिंसा की।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 28, 2024 08:02
Share :
Amrutha Suresh
Amrutha Suresh And Bala.

Amrutha Suresh Domestic Abuse Ex Husband: सिंगर अमृता सुरेश ने साउथ एक्टर बाला के साथ अपनी शादी और घरेलू हिंसा को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। जाहिर है कि उनकी बेटी अवंतिका ने हाल ही में अपने पिता पर मानसिक और शारीरिक यातना का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें काफी साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ा। अब अमृता सुरेश ने अपनी बेटी अवंतिका का समर्थन करते हुए कहा कि वो अभी तक ठीक नहीं हुई हैं। उन्हें उस पिटाई से गंभीर आघात पहुंचा था, जिसके चलते अमृता अभी भी अपना इलाज करा रही हैं।

सिंगर ने कहा, ‘मुझे इंटरनल ब्लीडिंग के कारण कई बार इलाज कराना पड़ा है। मेरा इलाज अभी तक चल रहा है। मैं चुप थी और कुछ नहीं बोल रही थी लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए बोल रही हूं। ‘

---विज्ञापन---

घरेलू हिंसा पर चौंकाने वाला खुलासा

अमृता सुरेश ने पूर्व पति बाला के साथ शादी और घरेलू हिंसा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कि उनकी बेटी अवंतिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पिता बाला की ओर से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना पर बात की। इसके बाद से अवंतिका को साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण अमृता ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए नेटिजन्स से कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ की जा रही साइबरबुलिंग रोकी जाए।

सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं कई दिन से चुप थी, लेकिन अब मेरी बेटी बड़ी हो चुकी है। उसे भी समझ आता है। इसलिए मुझे वीडियो रिकॉर्ड करना पड़ा। मेरी बेटी अवंतिका ने अपनी पोस्ट में जो कुछ कहा उसके बाद बाला ने एक पोस्ट शेयर की। उस पोस्ट में काफी कुछ ऐसा था, जिसके बाद मेरी बेटी को कई लोगों ने मूर्ख और अहंकारी करार दिया। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती। मेरी बेटी ने जो कहा है, मैं उससे कुछ बातें स्पष्ट कर सकती हूं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शादीशुदा राज कपूर का कैसे आया था नरगिस पर दिल? इस तरह हुई थी पहली मुलाकात

बेटी का ब्रेनवॉश करने का आरोप

अमृता सुरेश ने कहा, ‘मुझपर आरोप है कि मैंने उसका ब्रेनवॉश किया। बाला ने अपने एक बयान में कहा कि जब वो अस्पताल में बिस्तर पर थे, तब मेरी बेटी ने उससे लैपटॉप लेने की बात कही। जब उसने ये देखा तो मुझसे पूछा कि उसके पापा झूठ क्यों बोल रहे थे?’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो पूर्व पति बाला की हरकत देख रही थीं, उससे मजबूर होकर उन्हें अपनी बेटी को होने वाली मानसिक चुनौतियों के बारे में बताया। इस दौरान अमृता सुरेश ने यह भी कहा कि उन्हें शादी के बाद घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा लेकिन वो चुप रहीं।

अमृता सुरेश ने पोस्ट के जरिए कहा, ‘मैं सिर्फ 18 साल की थी, जब मुझे पहली बार प्यार हुआ। मैंने बाला से शादी की। मुझे घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा। मैं घर में घायल होकर काफी वक्त पड़ी रही। पेरेंट्स को नहीं बता सकी क्योंकि वो शादी के खिलाफ थे। मुझे बाद में पता चला कि मुझसे शादी करने से पहले बाला किसी और से शादी कर चुके थे। मुझे सगाई के बाद ये सच पता चला। मुझे पेरेंट्स ने शादी तोड़ने के लिए कहा लेकिन उस वक्त मैं प्यार में थी। ‘

बेटी ने बीते दिनों पिता पर लगाए आरोप

अमृता ने आगे कहा कि वो शादी से अलग उस वक्त हो गईं जब इसका असर उनकी बेटी अवंतिका पर पड़ने लगा। हालांकि बाला मेरी बेटी को जबरदस्ती ले गया। गौरतलब है कि बीते दिनों 26 सितंबर को बाला और उनकी पूर्व पत्नी अमृता की बेटी अवंतिका ने एक पोस्ट में बताया था कि उनके पिता ने उनकी मां के साथ कई बार दुर्व्यवहार किया है। इसके बाद बाला ने एक इमोशनल वीडियो के जरिए बताया था कि अमृता उन्हें उनके बच्चों से अलग कर रही हैं और बच्चों का ब्रेनवॉश कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Sep 28, 2024 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें