TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

जब पिता Harivansh Rai Bachchan के सामने बच्चे की तरह Amitabh Bachchan ने पकड़ ली थी ऐसी जिद, देखें Unseen Video

Amitabh Bachchan Unseen Video: हाल में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने पित हरिवंश राय बच्चन के सामने किसी बात को लेकर बच्चों की तरह जिद करते नजर आ रहे हैं।

Amitabh Bachchan Unseen Video
Amitabh Bachchan Unseen Video: बॉलीवुड सुपरस्टार और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बर्थडे में महज एक दिन बचा है। 11 अक्टूबर सो बिग बी अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के साथ एक फैमिली गेट टुगेदर में नजर आ रहे हैं। जहां एक्टर अपने पिता के सामने बच्चों की तरह जिद करते नजर आ रहे हैं। एक्टर के वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है। वीडियो में एक्टर अपने पिता से गाना गाने के लिए जिद करते नजर आ रहे हैं। उनके वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। फैंस कमेंट्स कर दोनों के वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमिताभ और उनके पिता हरिवंश राय के साथ और कई परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में सभी एक दूसरे संग मजाक मस्ती करते नजर आ रहे हैं। https://www.facebook.com/watch/?v=1363930911220808&extid=NS-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&ref=sharing&mibextid=6aamW6

यह भी पढ़ें: Shah Rukh से Salman Khan तक, बॉलीवुड के इन सितारों को सरकार की तरफ से मिल चुकी है सिक्योरिटी

पिता से की गाना गाने की जिद वायरल हो रहे वीडियो में अमिताभ अपने पिता हरिवंश राय के साथ बैठी नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो पिता से गाना गाने के लिए जिद करते हैं। उनकी इस बात पर हरिवंश राय कहते हैं कि वो गाना नहीं गाएंगे, क्योंकि उनको आता नहीं है, जिसके बाद बिग बी कहते हैं कि उन्होंने उनको कमरे गाने गाते और गुनगुनाते सुने है। इसके बाद हरिवंश राय बच्चन कहते हैं कि कब गाया। मुझे गाना नहीं आता है। इस पर अमिताभ कहते है कि कुछ लाइने अपनी कविता 'मधुशाला' की सुना दें। [caption id="" align="alignnone" ] Amitabh Bachchan Harivansh Rai Bachchan Unseen Video[/caption]

Harivansh Rai Bachchan ने सुनाई 'मधुशाला' कविता

इसके बाद वीडियो में सभी के कहने पर कवि औपर अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन अपनी फेमस कविता 'मधुशाला' की कुछ लाइने गाकर सुनाते हैं, जिसको खूब पसंद किया जाता है। वो सुनाते हैं - अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला, अपने युग में सबको अदभुत ज्ञात हुआ अपना प्याला! फिर भी वृद्धों से जब पूछा एक यही उत्तर पाया, अब न रहे वे पीनेवाले, अब न रही वह मधुशाला!!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.