TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

इस बीमारी से पीड़ित थीं अमेरिकी सुपर मॉडल बेला हदीद, जानें इसके लक्षण और बचाव

Lyme disease: अमेरिकी सुपर मॉडल बेला हदीद एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित थीं। लाइम डीजीज नामक इस खतरनाक बीमारी के कारण उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। हाल ही में मॉडल हदीद ने अपनी बुरी हेल्थ कंडीशन के बारे में बात की थी। हदीद ने बताया था कि उन्हें पिछले 4 महीनों से […]

American supermodel Bella Hadid
Lyme disease: अमेरिकी सुपर मॉडल बेला हदीद एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित थीं। लाइम डीजीज नामक इस खतरनाक बीमारी के कारण उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। हाल ही में मॉडल हदीद ने अपनी बुरी हेल्थ कंडीशन के बारे में बात की थी। हदीद ने बताया था कि उन्हें पिछले 4 महीनों से डेली थेरपी लेनी पड़ रही हैं। यह भी पढ़ें- सावधान! नहीं तो Overhydration ले लेगा जान, आज ही जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

क्या है लाइम Lyme disease?

लाइम डीजीज एक वेक्टर-बॉर्न बीमारी है। यह बीमारी अमेरिका पर काफी बड़े स्तर पर फैली हुई है। यह आम तौर पर बोर्रेलिया बुरगडोरफेरी नामक बैक्टीरिया की वजह से होता है। ये बीमारी काले टिक्स कीड़ों के काटने से फैलती है।

ये हैं लक्षण

लाइम डीजीज बीमारी के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, थकावट, माइग्रेन और स्किन रैशेज शामिल हैं। यह बीमारी शरीर के जोड़ों, दिल और न्यूरो लॉजिकल सिस्टम को संक्रमित कर सकती है।

इस तरह करें बचाव

  • इस बीमारी से बचने के लिए सबसे आसान तरीका है उस जगह जाने से बचें जहां यह बीमारी फैल चुकी है। या फिर इसके फैलने वाले टिक्स होते हैं।
  • साथ ही अगर ऐसी जगह जा भी रहे हैं, तो फुल कपड़े पहने।
  • जो लोग इस बीमारी से पीड़ित है, उनसे दूरी बनाकर रखें।

बेला हदीद ने बताया कैसा है हाल?

सुपर मॉडल बेला हदीद ने इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया हैं। हदीद ने दो फोटोज पोस्ट की हैं और अपने सभी को फैंस को प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद कहा हैं। हदीद ने अपने फैंस को बताया कि वह अब ठीक हैं और वह दुनिया के लिए जरा भी बदलने नहीं वाली हैं।
'लाइम ट्रीटमेंट' के बारे में दी जानकारी
उन्होंने अपने 100 दिनों से अधिक चले 'लाइम ट्रीटमेंट' के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पूरी कायनात आपके हक में काम करती है फिर चाहे वाह सबसे सुंदर या बुरे तरीकों से क्यों न हो। अंत में यह सब मायने रखता है। उन्होंने कहा कि तैयार होते ही वह जल्द वापसी करेंगी। मॉडल का हेल्थ अपड़ेट मिलने के बाद अब फैंस ने चैन की सांस ली है। Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।


Topics:

---विज्ञापन---