---विज्ञापन---

कार में ही गर्लफ्रेंड संग ‘शुरू’ हुई मशहूर लेडी रैपर, कैमरामैन को देखने के ल‍िए क‍िया मजबूर; कोर्ट पहुंचा मामला

Megan Thee Stallion Intimate With Woman: एक मशहूर रैपर पर उनके कैमरामैन ने संगीन आरोप लगाए हैं और शिकायत भी दर्ज करवा दी है। इस रैपर ने कथित रूप से कैमरामैन के सामने एक महिला संग संबंध बनाए जिसे देखकर वो असहज हो गया। साथ ही इस शख्स ने रैपर पर फैट शेमिंग का भी इल्जाम लगाया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 24, 2024 12:43
Share :
Megan Thee Stallion Intimate With Woman
मशहूर लेडी रैपर ने महिला संग बनाए संबंध

Megan Thee Stallion Intimate With Woman: मशहूर रैपर को लेकर एक बेहद अटपटा किस्सा सुनने में आया है। अब एक रैपर पर उसके ही एक्स फोटोग्राफर ने केस ठोक दिया है और ये केस क्यों किया गया है वो सुनकर तो आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ये मामला कुछ ऐसा है जिसे सुनने के बाद आपको भी अपने ही कानों पर यकीन नहीं होगा। दरअसल, फोटोग्राफर को मशहूर रैपर ने खुद को एक महिला संग संबंध बनाते हुए देखने पर मजबूर किया। इस घटना के बाद वो अब कोर्ट पहुंच गया है। ये रैपर अमेरिका में बेहद फेमस हैं और उन्हें पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है।

कैमरामैन ने रैपर पर किया केस

उनकी पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है। उनके इंस्टाग्राम पर 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें, ये अमेरिकन रैपर कोई और नहीं बल्कि मेगन थे स्टैलियन (Megan Thee Stallion) हैं। अब हिप-हॉप स्टार मेगन थे स्टैलियन पर उनके एक्स कैमरामैन ने हैरेसमेंट और अब्यूसिव वर्क एनवायरनमेंट बनाने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। मुकदमे में लेबर कोड्स का उल्लंघन और कैमरामैन को उसके काम के बदले उचित मुआवजा न देने के आरोप हैं। शिकायत के मुताबिक, कैमरामैन एमिलियो गार्सिया (Emilio Garcia) को जुलाई साल 2018 में एक इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम पर रखा गया था। इस गलत वर्गीकरण के कारण कैलिफोर्निया कानून के मुताबिक हेल्थ केयर और ओवरटाइम वेतन सहित सुरक्षा से वंचित कर दिया।

---विज्ञापन---

चलती कार में संबंध बनाते हुए देखने पर किया मजबूर

साथ ही साल 2022 में, रॉक नेशन ने अपने कंपनसेशन स्ट्रक्चर को पे पर टास्क सिस्टम में बदल दिया, लेकिन गार्सिया का आरोप है कि वेतन काफी कम कर दिया गया। फोटोग्राफर ने ये भी दावा किया है कि मेगन ने उन्हें दूसरे क्लाइंट्स के साथ भी काम नहीं करने दिया। इस केस में कोई यौन उत्पीड़न का दावा दायर नहीं किया गया है। साथ ही शिकायत में जून 2022 में हुई परेशान करने वाली घटना के बारे में भी बताया गया है। फोटोग्राफर का इल्जाम है कि तीन अन्य महिलाओं के साथ एक SUV में रैपर मेगन ट्रैवल कर रही थीं। उनमें से एक के साथ उन्होंने यौन संबंध बनाए जबकि वो ठीक उनके बगल में बैठा था।इस बीच कैमरामैन अनकंफर्टेबल था लेकिन वो कार चलने की वजह से उससे बाहर नहीं निकल सका। ये सब देखकर वो शर्मिंदा, अपमानित और गुस्सा महसूस कर रहा था।

यह भी पढ़ें: कपड़े छोड़ ये क्या पहन आईं मशहूर एक्ट्रेस! सड़क पर टॉयलेट पेपर से इज्जत ढकने पर मजबूर हुआ शख्स

फैट शेमिंग पर छलका दर्द

कैमरामैन का कहना है कि वो इस हालत में असहज हो गया था और कुछ समय के लिए फ्रीज भी हो गया क्योंकि वो शॉक्ड था। उनके ठीक बगल में रैपर ऐसी हरकत कर रही थी वो ये देखकर हैरान रह गए। फोटोग्राफर ने रैपर पर फैट शेमिंग करने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रैपर ने उन्हें भद्दे नामों से बुलाया और कहा कि खाना थूक दो क्योंकि तुम्हें खाने की जरूरत नहीं है। ये सुनकर वो बेहद अपमानित महसूस करने लगे। बाद में उन्हें काम से भी निकाल दिया गया जो शायद उनकी कंप्लेंट की वजह से हुआ था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 24, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें