---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं तुमसे बहुत..’ सिंगर अमाल मलिक के आरोपों पर पिता डब्बू ने दो दिन बाद तोड़ी चुप्पी

सिंगर अमाल मलिक ने बीते दिनों डिप्रेशन से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हुए हलचल मचा दी थी। पोस्ट में उन्होंने परिवार से संबंध तोड़ने की बात कही थी। अब दो दिन बाद अमाल के पिता का रिएक्शन आया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 23, 2025 12:12
amaal malik father dabbo malik reaction after singer depression blaming depression post
Amaal Mallik File Photo

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक इन दिनों पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। दो दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। इस पोस्ट में सिंगर ने कहा था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इसका दोषी उन्होंने घरवालों को ठहराया था। हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई थी।अमाल मलिक की पोस्ट के दो दिन बाद पिता डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है। इस पारिवारिक विवाद के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।

पिता का आया पहला पोस्ट

अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सिंगर अपने पिता को किस करते हुए नजर दिखाई दे रहे हैं। वहीं बेटे के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए डब्बू मलिक ने कैप्शन दिया, ‘आई लव यू (मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।)’ बता दें कि उनका ये रिएक्शन अमाल मलिक की पोस्ट के दो दिन बाद आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पुष्पा 2′ के बाद सबसे महंगे एक्टर बने अल्लू अर्जुन! ‘A6’ के लिए करोड़ों में साइन की डील

क्या था सिंगर की पोस्ट में?

बता दें कि बीते गुरुवार को सिंगर अमाल मलिक ने खुलासा किया था कि उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन के बारे में पता चला है। अपने पिता डब्बू मलिक और मां ज्योति मलिक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स के लिए खून-पसीना एक किया है लेकिन उन्हें लगातार नीचा दिखाया गया। अमाल ने आगे बताया था कि वह भाई अरमान मलिक और पेरेंट्स से सारे रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं। उन्हें मुझे अपने लिए ये कदम उठाने को मजबूर किया है और अब अब चुप नहीं रह सकते हैं।

सिंगर ने डिलीट कर दी थी पोस्ट

अमाल मलिक ने आगे कहा था कि उन्हें सालों से महसूस कराया गया कि वो कमतर हैं। वह दिन-रात परिवार के लिए मेहनत कर रहे हैं। एक दशक में कई हिट गाने दिए हैं। सिंगर ने लिखा था, ‘मैं खुद से सवाल पूछ रहा हूं कि मैं ऐसा क्या कर रहा हूं जो मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है। मैंने अपने सभी सपनों को कुर्बान किया है।’ इसके अलावा अमाल ने पेरेंट्स पर उनकी वेल बीइंग और कॉन्फिडेंस कम करने का आरोप भी लगाया था। हालांकि कुछ घंटे बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। बता दें कि भाई की पोस्ट पर अभी तक सिंगर अरमान मलिक का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 23, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें