Allu Arjun Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रुल’ (Pushpa: The Rule) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है। अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा’ अवतार अलगे साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगे, लेकिन एक्टर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज अभी से सामने आ रही है। जी हां… फिल्म की OTT रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपॉर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस से पहले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द रुल’ (Pushpa: The Rule OTT) की ओटीटी रिलीज पक्की हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। इससे पहले फिल्म के पोस्टर और टीजर जारी किए गए थे, जिनको काफी पसंद किया गया था। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रुल’ साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) का सीक्वल है, जिसमें पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
#Pushpa2's release date on August 15, 2024, is pure genius! The film capitalizes on a 4-day extended holiday weekend, setting the stage for a massive box office triumph. #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/9uEBcH54ej
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 25, 2023
यह भी पढे़ें: 26/11 के बाद एकबार फिर लोगों को बचाने निकले ‘डॉक्टर ओबरॉय’, Mumbai Diaries Season 2 का टीजर बढ़ा रहा उत्सुकता
OTT पर बिके Pushpa: The Rule के राइट्स
वहीं, अगर फिल्म के ओटीटी राइट्स और रिलीज के बारे में बात करें तो रिपॉर्ट्स के मुताबकि, साउथ फिल्म क्रिटिक की ओर ये जानकारी साझा की गई थी, कि ‘पुष्पा: 2’ की रिलीज से पहले ही उसके ओटीटी राइट्स को अच्छी-खासी कीमत देकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स या स्टार कास्ट की ओर इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल फैंस इस फिल्म के थिएटर्स पर रिलीज होने का वेट कर रहे हैं।
इस दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी Pushpa 2
साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस अपने नाम कर लिया था। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, जबकि फिल्म का बजट 170-200 करोड़ रुपये के बीच का था। वहीं, अगर ‘पुष्पा: द रुल’ की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो फिल्म अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।