---विज्ञापन---

Pushpa 2 ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, Allu Arjun की फिल्म ने अमेरिका में बनाया रिकॉर्ड

Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा 2' ने रिलीज होने से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने आरआरआर और जवान जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 26, 2024 11:48
Share :
Pushpa 2 Advance Booking
Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2 Advance Booking: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर छाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। फिल्म के गाने, ट्रेलर ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म के लिए अमेरिका में जो एडवांस बुकिंग्स हो रही हैं, वो न सिर्फ उम्मीदों से कहीं आगे हैं, बल्कि इसने बड़ी फिल्मों जैसे ‘आरआरआर’ और ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। अभी फिल्म की रिलीज में 10 दिन बाकी हैं, लेकिन इसके एडवांस बुकिंग आंकड़े पहले ही $1.4 मिलियन यानी करीब 11 करोड़ रुपये को पार कर चुके हैं जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।

 ‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमेरिका में जलवा

‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमेरिका में क्या जलवा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के प्री-सेल्स आंकड़े फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों से बेहतर हैं। इन दोनों फिल्मों ने हाल के सालों में अमेरिका में $15 मिलियन यानी करीब 126 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था और ओवरसीज काफी अच्छा परफॉर्म कर रही थी।

---विज्ञापन---

वेंडकी बॉक्स ऑफिस के एक ट्रेड एनालिस्ट ने अपने ट्वीट में बताया कि ‘पुष्पा 2’ ने अब तक अमेरिका में 900 लोकेशन्स पर 3420 शो में करीब 11 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है। इसके साथ ही फिल्म ने लगभग 50,000 टिकट्स बेचे हैं। इससे साफ है कि फिल्म को अमेरिका में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

पुष्पा 2 ने ‘पठान’ को छोड़ा पीछे 

अगर इस रफ्तार को देखा जाए तो ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि ‘पुष्पा 2’ के आंकड़े $1.5 मिलियन तक पहुंचने के लिए तैयार हैं और ये जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ सकती है। इसके अलावा जिस रफ्तार से फिल्म के टिकट एडवांस में बुक किए जा रहे हैं, उससे साफ है कि फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित होने वाली है। इसके अलावा ये फिल्म ‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड को भी छूने की तरफ तेजी से बढ़ रही है, जो फिलहाल अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

---विज्ञापन---

5 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म 

फिल्म के निर्माता और निर्देशक सुकोमार ने फिल्म को एक पैन-इंडिया प्रोडक्शन के तौर पर पेश किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी और इसका कंटेंट पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर चुका है और फिल्म के एडवांस बुकिंग आंकड़े इसकी सफलता को साबित कर रहे हैं।

5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ होने वाली है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म का सामना बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों से हो सकता है, लेकिन अल्लू अर्जुन की आंधी के आगे सब फीका लग रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 फेम Himanshi Khurana के पिता हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 26, 2024 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें