---विज्ञापन---

शादी के बंधन में बंधे Ali Merchant-Andleeb Zaidi, सोशल मीडिया पर छाई कपल की वेडिंग फोटोज

Ali Merchant-Andleeb Zaidi: अभिनेता-संगीतकार अली मर्चेंट ने गुरुवार को लखनऊ में हैदराबाद की मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कर ली है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 3, 2023 22:21
Share :
Ali Merchant-Andleeb Zaidi
Ali Merchant-Andleeb Zaidi

Ali Merchant-Andleeb Zaidi: इन दिनों अभिनेता-संगीतकार अली मर्चेंट अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब उन्होंने गुरुवार 2 नवंबर को लखनऊ में हैदराबाद की मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कर ली, जिसकी फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।

कपल की शादी का समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ। शादी में अली और अंदलीब के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- देश की पहली हॉरर फिल्म थी ‘जिंदा लाश’, आजादी से पहले डर नहीं कॉमेडी ने किया लोगों का मनोरंजन

अली मर्चेंट और अंदलीब की शादी की फोटोज आई सामने

सोशल मीडिया पर जैसे ही अली मर्चेंट और अंदलीब की शादी की फोटोज सामने आई, तो छा गई। फैंस को कपल की शादी की फोटोज बेहद पसंद आ रही है। वहीं, यूजर्स अब इन तस्वीरों पर जमकर प्यार भी बरसा रहे है।

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

एक यूजर ने कपल की शादी की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों को बधाई। दूसरे यूजर ने लिखा आप दोनों की जोड़ी बनी रहे। तीसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

मुंबई में होगा रिसेप्शन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 नवंबर को कपल की शादी का रिसेप्शन मुंबई में होगा। वहीं, अली ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज को साझा करते हुए लिखा कि और अब हम हमेशा के लिए एक साथ घूम सकते हैं, हमेशा खुशियों से भरे सितारों के बाद। बता दें कि हाल ही में भी कपल की हल्दी के फोटोज सामने आए थे, जिन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया।

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

उनसे मेरी मुलाकात लगभग एक साल पहले हुई थी- अली 

इतना ही नहीं बल्कि पहले दिए एक इंटरव्यू में अली ने कहा था कि उनसे मेरी मुलाकात लगभग एक साल पहले हैदराबाद में हुई थी, जब हम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को ऑनलाइन जानने लगे थे। वह एक मॉडल हैं और बॉलीवुड में कई महत्वपूर्ण ब्रांडों और फैशन डिजाइनरों के लिए काम करती हैं। वह एक पशु बचावकर्ता भी हैं और उन्होंने 150 से अधिक जानवरों को बचाया है।

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

Ali Merchant-Andleeb Zaidi

अली का करियर

इसके साथ ही बता दें कि अली ने वेब शो लिबास में अभिनय किया है। हालांकि पिछले 5 सालों से उन्होंने टीवी से दूरी बना रखी है। विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, बंदिनी, आहट और शपथ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके अली का कहना है कि मुझे टीवी से ज्यादा वेब करने में मजा आता है। आप टीवी के विपरीत किसी वेब शो में कई महीनों तक एक ही किरदार नहीं निभाते हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 03, 2023 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें