TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Ranveer Singh के साथ रहने का नतीजा या रात के अंधेरे का असर, Akshay Kumar ने क्यों पहने ऐसे अटपटे कपड़े?

Akshay Kumar Latest Look: अक्षय कुमार अब घर से कुछ ऐसा पहनकर निकले हैं कि उन्हें देखकर फैंस भी दंग रह गए। एक्टर का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।

Image Credit: Instagram
Akshay Kumar Latest Look: बॉलीवुड सितारों के बीच इन दिनों अतरंगी कपड़े पहनने का ट्रेंड चल पड़ा है। अब तक तो सिर्फ एक्ट्रेसेस ही अपने कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचती थीं। लेकिन फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आए और उन्होंने अपने कपड़ों से लोगों का अटेंशन लूट लिया। लेकिन अब लगता है उन्हें मात देने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी मैदान में उतर गए हैं। अब उनका एक ऐसा अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी बोल पड़ेंगे, अरे अक्की ने ये क्या पहन लिया। अगर उनका ड्रेसिंग सेंस आपको न चौंका दे तो कहना। यह भी पढ़ें: खत्म हुई Salman Khan और Malaika Arora की कथित दुश्मनी! भाईजान ने एक्स भाभी को भेजा स्पेशल गिफ्ट

अक्षय कुमार ने ये क्या पहन लिया?

इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी न चाहते हुए कमेंट करने पर मजबूर हो गए हैं। हर कोई अब एक्टर के लुक को देखकर पूरी तरह से सरप्राइज हो गया है। दरअसल, सामने आए इस वीडियो में अक्षय ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं उसके नीचे उन्होंने पैंट या जीन्स नहीं बल्कि प्लाजो पहना हुआ है। ये देखकर हर किसी की हंसी छूट गई। अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों पर जाते हुए मीडिया ने उन्हें इस लुक में कैप्चर कर लिया। बस फिर क्या था जैसे ही उनका ये वीडियो सामने आया फैंस उनकी जमकर खिल्ली उड़ाने लगे।

यूजर्स ने उड़ाया मजाक

ऐसे में इस वीडियो पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'रणवीर सिंह के साथ रहने का नतीजा है।' तो एक ने सवाल किया, 'ट्विंकल का प्लाजो पहनकर कहां घूम रहे हैं अक्षय भाई।' एक शख्स ने अक्षय का मजाक बनाते हुए कहा, 'रात के अंधेरे में पता नहीं लगा होगा किसका पाजामा पहन रहे हैं। तो कोई कहता है 'सर अपनी बीवी के कपड़े लौटाओ।' एक यूजर ने कहा, 'लड़कियों का प्लाजो पहना क्या?' एक ट्रोलर बोला, 'ये ट्विंकल का प्लाजो पहन के ही आ गया।'

अक्षय हुए ट्रोल

किसी ने उनके आउटफिट को 'सलवार कमीज' का नाम दे दिया। एक शख्स ने लिखा, 'और रहो रणवीर सिंह के साथ।' तो कोई कमेंट करता है 'रणवीर सिंह इफेक्ट।' एक शख्स ने तो अक्षय पर कॉपी करने का आरोप लगा दिया और कहा, 'बब्लू की नकल कर रहे हैं। मेरा मतलब है बाबिल।' एक ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'उसे अपनी ट्राउजर नहीं मिल रही थी इसलिए उसने जल्दबाजी में अपनी पत्नी की पहन ली।' किसी ने उनके प्लाजो को 'घाघरा' बताया है। तो किसी ने कमेंट किया, 'ऊपर आधा आदमी... आधा औरत ड्रेस... क्या हैं अक्की भाई फैशन के नाम पर।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.