---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ajay Devgn का 2, 3, 4 और 5 लकी कैसे है? कपिल को 4 फिल्मों से जोड़कर बताई वजह

The Great Indian Kapil Show: अजय देवगन ने अपने लकी नंबर्स रिवील किए हैं। साथ ही उनके पीछे क्या कारण है? वो भी कपिल शर्मा के शो पर बताया है। उनके लकी नंबर्स का कनेक्शन उनकी फिल्मों से है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 20, 2025 11:33
The Great Indian Kapil Show
अजय देवगन ने अपने लकी नंबर्स पर के पीछे की बताई वजह। (Photo Credit- Instagram)

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम ने धूम मचा दी। वहीं, अजय देवगन इस शो की हाईलाइट रहे। उन्होंने इस शो में अपने मजाकिया अंदाज और हाजिर जवाबी से सबके दिल जीत लिए। उन्होंने इस शो में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम से लेकर कपिल और उनकी टीम तक किसी को भी नहीं बख्शा। बातों- बातों में अजय देवगन ने अपने लकी नंबर्स के बारे में कुछ खुलासा किया है। उनके लिए 2, 3, 4 और 5 क्यों लकी हैं? एक्टर ने ये नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल के शो में बताया है।

कपिल और अजय देवगन के लिए लकी है 2 नंबर

दरअसल, अपने शो में कपिल शर्मा ने गेस्ट बनकर आए अजय देवगन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ में आ रहे हैं। इससे पहले उनकी ‘रेड 2’ आई, हिट। कपिल ने कहा, ‘मैंने देखा है कि 2 कमाल होती है। जैसे मेरी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ आ रही है, अपना क्या है 2 नंबर लकी है। अजय देवगन और मेरा डेट ऑफ बर्थ सेम है, हमारा 2 नंबर लकी है, सर मानते हैं ना आप?’ इसके जवाब में अजय देवगन ने कपिल को बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ कहा, ‘तेरा 2 नंबर लकी है, मेरा 3, 4, 5 भी लकी है।’ ये सुनते ही कपिल ने एक्टर से सवाल किया कि कैसे?

---विज्ञापन---

3, 4 और 5 नंबर को अजय देवगन ने क्यों बताया लकी?

तो कपिल शर्मा को जवाब देते हुए अजय देवगन ने बताया कि उनकी फिल्म ‘दृश्यम 3’, ‘धमाल 4’ और ‘गोलमाल 5’ आ रही है। यानी अजय देवगन पूरे कॉन्फिडेंस में हैं कि उनकी फिल्मों के सभी सीक्वल सुपरहिट होने वाले हैं। ऐसे में एक्टर ने अपने सभी अपकमिंग फिल्मों के सीक्वल नंबर्स को अब अपना लकी नंबर बताया है। वैसे अजय देवगन की इन सभी फिल्मों के हर सीक्वल को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है, ऐसे में अपकमिंग सीक्वल भी जबरदस्त हिट ही होंगे। कड़ी मेहनत और अच्छी स्क्रिप्ट कभी भी फैंस को निराश नहीं करती।

यह भी पढ़ें: Ravi Kishan आधे पंजाबी, आधे बिहारी कैसे? कपिल के शो में खोले पिता की 3 पत्नियों के राज

एक साथ कर डाले 4 फिल्मों के प्रमोशन

ऐसे में अजय देवगन ने भी अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी इतना कॉन्फिडेंस दिखाया है। दूसरी तरफ एक्टर ने एक तीर से कई निशाने लगा दिए हैं। वो कपिल के शो पर आए तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशन के लिए थे, लेकिन उन्होंने लगे हाथों, लोगों को ये भी बता दिया कि उनकी कई और सुपरहिट फिल्में लाइन से सिनेमघरों में रिलीज होंगी।

First published on: Jul 20, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें