---विज्ञापन---

ऐश्वर्या-धनुष का क्यों हुआ तलाक? अब बच्चों की कस्टडी रहेगी किसके पास…

Aishwarya-Dhanush Divorce Reason: ऐश्वर्या और धनुष का डिवोर्स हो गया है, हालांकि उन्होंने साल 2022 में कोर्ट में इसकी अर्जी दे दी थी, लेकिन अब फाइनली ऑफिशियल मोहर लग गई है। अब इसके पीछे का कारण भी जान लेते हैं कि क्यों हुए वो अलग...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 29, 2024 09:55
Share :
Aishwarya-Dhanush Divorce

Aishwarya-Dhanush Divorce Reason: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और तलाक की खबर आ गई है जो धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikant) ने लिया है। लंबे समय से उनके अलग होने की खबरें फैली हुई थीं, लेकिन बीते दिन ऑफिशियल मोहर लग गई है। अब इस पर भी बहस छिड़ गई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले कपल क्यों अलग हो गए हैं। चेन्नई फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को कंफर्म कर दिया है। दोनों की 18 साल की शादी खत्म हो गई है। आइए इसके पीछे की वजह जान लेते हैं और ये भी कि तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी किसके पास रहने वाली है।

क्यों टूटी 18 साल की शादी  (Aishwarya-Dhanush Divorce Reason)

ऐश्वर्या रजनीकांत और साउथ के सुपर स्टार धनुष की 18 साल की शादी टूट गई है। इसके पीछे की वजह जान लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, धनुष बहुत ज्यादा वर्कोहोलिक हैं जिस वजह से ये शादी टूट गई है। वो अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे जिस वजह से दूरियां बढ़ती चली गईं। किसी करीबी सूत्र ने बताया कि ऐश्वर्या और धनुष की लड़ाई होती थी तो वो नई फिल्म साइन कर अपने आपको उसमें बिजी कर लेते थे। यही वजह थी कि पति-पत्नी के बीच में दरार की खाई बढ़ती ही चली गई। दोनों का ग्रे डिवोर्स हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शॉकिंग मिड वीक इविक्शन, बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, रजत दलाल फिर पलटे

सायरा बानो की वकील ने बताए थे कारण 

बीते कुछ दिन पहले फेमस संगीतकार ए आर रहमान और सायरा बानो की 29 साल की शादी टूट गई है। इसके पीछे की वजह तो किसी को नहीं पता। वहीं सायरा की वकीन वंदना ने बताया कि इंडस्ट्री में तलाक के पीछे की वजह सेलेब्स का वर्कोहोलिक होना है। यही वजह है कि ग्रे डिवोर्स के केस इतने ज्यादा बढ़ रहे हैं। फैमिली को समय न दे पाने की वजह से कपल के बीच में दूरी आ जाती है। ऐसे में कहीं न कहीं धनुष और ऐश्वर्या के तलाक के पीछे भी यही कारण बताया जा रहा है।

बच्चों की कस्टडी रहेगी किसके पास

अब ये भी जान लेते हैं कि धनुष और ऐश्वर्या के तलाक के बाद उनके बच्चों की कस्टडी दोनों में से किसके पास रहने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों का पालन-पोषण दोनों एक साथ करने वाले हैं। हालांकि ये बच्चों के फेवर में काफी अच्छा है, क्योंकि बच्चों को पापा मम्मी दोनों का प्यार मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  टाइम गॉड बनते ही टूटी Eisha Singh-Avinash की दोस्ती, राशन टास्क पर हुआ बवाल!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 29, 2024 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें