Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के तलाक का मुद्दा नहीं हो रहा ठंडा, इंटरनेट पर अब क्यों हो रही चर्चा?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर लंबे टाइम से कुछ ना कुछ सुनने को मिल ही रहा है। हालांकि, हर बार ये रूमर्स ही निकलते हैं और कुछ टाइम के बाद इन बातों को फिर से हवा मिल जाती है।

Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai
हिंदी सिनेमा के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। गॉसिप टाउन हो या फिर सोशल मीडिया, खबरों का बाजार हो या फिर टॉक ऑफ द टाउन... जरा-सा कुछ होता नहीं है कि इन दोनों के तलाक के रूमर्स तूल पकड़ लेते हैं। बीते एक साल से ऐश और अभिषेक को लेकर सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और कपल तलाक लेकर अलग हो रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं और इस दौरान दोनों कई बार साथ भी नजर आ चुके हैं, लेकिन फिर भी ये चर्चा खत्म नहीं होती। अब फिर से सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर बातें हो रही हैं।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

दरअसल, रेडिट पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्ट में देखा जा सकता है कि अभिषेक और ऐश्वर्या कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं और इस दौरान वो स्माइल कर रही हैं। हालांकि, उनकी बेटी आराध्या नीचे बैठी पोज दे रही हैं। इस फोटो में उनके अलावा कई अन्य लोग और भी नजर आ रहे हैं। https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1jn5qji/aish_and_abhishek_at_aishs_cousins_wedding/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों के तलाक की खबरें झूठी हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि दोनों के तलाक की पूरी अफवाह पीआर थी। तीसरे यूजर ने कहा कि नहीं, ऐसा लगता है कि उनके और परिवार के बीच कुछ ना कुछ तो है। एक और यूजर ने कहा कि हां, तलाक की रूमर्स के बीच दोनों को साथ देखा गया है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। [caption id="attachment_1129031" align="alignnone" ] Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan[/caption]

लंबे टाइम से उड़ रही रूमर्स

गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश को लेकर ये अफवाहें लंबे टाइम से उड़ रही हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, जब भी दोनों साथ नजर आते हैं, तो इन रूमर्स पर पानी डल जाता है और मामला कुछ दिन के लिए शांत हो जाता है, लेकिन कुछ समय के बाद ना जाने कहां से इन बातों को फिर से हवा मिल जाती है और चर्चा होने लगती है। यह भी पढ़ें- ‘पुष्पा’ के बाद फिर थिएटर में आ रही अल्लू अर्जुन की फिल्म, किस दिन रि-रिलीज होगी ‘आर्या 2’?


Topics:

---विज्ञापन---