---विज्ञापन---

Adah Sharma ने SSR का घर खरीदने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इसे अपने तरीके से शेयर करना चाहूंगी

Adah Sharma On Buying SSR House: बीते कुछ दिनों से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर को खरीदने की अफवाहे सामने आ रही हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 26, 2023 15:17
Share :
Adah Sharma
instagram

Adah Sharma On Buying SSR House: बीते कुछ दिनों से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर को खरीदने की अफवाहे सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा दिवंगत अभिनेता का घर खरीदने वाली हैं।

हालांकि ऐसा नहीं है, जी हां, पिछले कुछ दिनों से आ रही अफवाहों पर अब एक्ट्रेस अदा ने रिएक्ट किया है। अदा ने सुशांत सिंह के घर खरीदने पर अब खुलकर बात की है। चलिए जान लेते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने बिना फीस लिए की Pushpa 2! फिर भी कमा लेंगे फिल्म से करोड़ों, आखिर कैसे?

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

SSR का घर खरीदने की अफवाहों पर Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अदा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने की खबरों को लेकर कहा कि मेरा घर एक मंदिर है, मैं नहीं चाहती कि मैं जहां रहती हूं उसके बारे में हर अखबार या फोन पर बाते हो। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बचपन से ही अपने पिता के घर पल्लई में रही हूं और अगर मैं शिफ्ट होने का फैसला भी करती हूं, तो इसके बारे में मैं ऐसे तो कभी नहीं अनाउंस करुंगी। हालांकि मैं इसे अपने तरीके से शेयर करना पसंद करुंगी।

मैं अभी रिपोर्टों को कंफर्म करने में समय लूंगी- अदा

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि आप जहां रहते हैं वो आपका घर होता है और ये मेरे लिए तो बहुत ही पर्सनल है। अदा कहती हैं कि लोगों को अंदाजा लगाने दें, मैं अभी रिपोर्टों को कंफर्म करने में समय लूंगी। अदा ने कहा कि अभी मेरा ध्यान सिर्फ लोगों के दिलों में रहना है और भविष्य में भी। उन्होंने कहा कि मेरे पास किसी के भी साथ शेयर करने की अपनी पर्सनल चॉइस है। जब मैं चाहूंगी तो इसे लोगों के साथ शेयर कर सकती हूं। अदा ने कहा कि मैं किसी भी तरह की अफवाह से अनकंफर्टेबल या असहज महसूस नहीं करती।

मैं अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना पसंद करती हूं- अदा

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना पसंद करती हूं। मैं जब द केरल स्टोरी की शूटिंग कर रही थी तब भी किसी को नहीं पता था। इतना ही नहीं बल्कि अगर इस दौरान कोई फोन भी करता है, तो भी मैं उसे इसके बारे में नहीं बताती। जब कोई प्रोजेक्ट आने वाला होता है मैं तभी उसके बारे में किसी से बात करना पसंद करती हूं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 26, 2023 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें