TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के मेकर्स ने अब किसे किया अप्रोच? इस हसीना को मिला Salman Khan के शो का ऑफर

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' खूब चर्चा में है। ये शो अपने 18 सीजन पूरा कर चुका है और इस बार 19वें सीजन के लिए तैयार है। मेकर्स शो के लिए कंटेस्टेंट्स अप्रोच कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं।

बिग बॉस 19 के लिए किसे अप्रोच किया गया। image credit- instagram
टेलीविजन का मशहूर विवादित शो 'बिग बॉस' हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इन दिनों सलमान खान के शो की चर्चा हो रही है। हर कोई इस शो के बारे में बातें करता नजर आ जाता है। साथ ही शो को लेकर नए-नए अपडेट भी आ रहे हैं। इस बीच शो के अप्रोच कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है। आइए जानते हैं कि अब किसे बिग बॉस 19 के लिए ऑफर मिला है?

किसे किया गया शो के लिए अप्रोच?

सलमान खान के शो बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि शो के लिए एक और नए कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू हो रहा है। मेकर्स ने अभिनेत्री रीम शेख से संपर्क किया है।

शो में शामिल हो सकती हैं रीम

पोस्ट में आगे लिखा गया कि रीम टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। रीम शो में शामिल हो सकती है क्योंकि हाल ही में एक इंटरव्यू में रीम से बिग बॉस के बारे में पूछा गया था। रीम ने कहा था कि बिग बॉस इमोशंस, चुनौतियों से भरा एक अलग एक्सपीरियंस वाला शो है। मुझे लगता है कि मैं चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। रीम के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो शो में शामिल हो सकती हैं।

रीम, शो में नजर आएंगी या नहीं?

हालांकि, अभी इसको लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि क्या रीम, शो में नजर आएंगी या नहीं? ना सिर्फ रीम बल्कि उनके पहले शो के लिए मेकर्स ने कई लोगों को अप्रोच किया है, लेकिन अभी तक किसी का भी नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में कितने कंटेस्टेंट होंगे और कौन-कौन इस बार बिग बॉस के घर में नजर आएगा? यह भी पढ़ें- ‘पहली नजर का प्यार…’, Zareen khan ने दिखाई भांजी की झलक, शेयर की क्यूट फोटो


Topics: