TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Jinnie Jaaz: अभिनेत्री जिनी जेज अपनी आगामी फिल्म “नेमलेस” के साथ 2023 का जश्न मनाने के लिए तैयार

Jinnie Jaaz: अपनी मुश्किलों से इस ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जिनी जेज को लगता है कि आखिरकार उनकी मुश्किलें रंग ला रही हैं। जिनी राजपाल यादव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘नेमलेस’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नेमलेस में जिनी जेज एक डॉक्टर का अहम किरदार निभाने जा रही […]

Jinnie Jaaz
Jinnie Jaaz: अपनी मुश्किलों से इस ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जिनी जेज को लगता है कि आखिरकार उनकी मुश्किलें रंग ला रही हैं। जिनी राजपाल यादव के साथ अपनी आगामी फिल्म 'नेमलेस' के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नेमलेस में जिनी जेज एक डॉक्टर का अहम किरदार निभाने जा रही हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को बढ़ाएगा। सिर्फ नेमलेस फिल्म ही नहीं, बल्कि यह नया साल जिनी की झोली में कई पंख जोड़ने वाला है क्योंकि वह 2023 में 4-5 और वेबसीरीज के साथ अजेय रहने वाली है। और पढ़िए - Salman Khan Birthday: सलमान खान ने अपनी बर्थडे पार्टी पर संगीता बिजलानी को किया किस, वीडियो हो रहा वायरल

 कौन हैं Actress Jinnie Jaaz

इससे पहले भी जिनी जेज को उनके हिट शो जाने अंजाने में के लिए बहुत प्रशंसा मिली थी, जो उनका बेंचमार्क भी था और वहां से, उन्होंने कहा कि उन्हें बैक टू बैक कई काम मिल रहे हैं और तब से लेकर अब तक उन्होंने 12 से अधिक वेबसीरीज की हैं। जिनी जेज प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं और यही कारण है कि उन्होंने उनका अनुसरण करते हुए अपने चरित्रों का चुनाव किया। वह हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की कोशिश करती हैं और नेमलेस में डॉक्टर का किरदार उनमें से एक है। वह अपनी आने वाली वेबसीरीज में कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं भी निभाने वाली हैं जिसकी घोषणा वह जल्द ही करेंगी। जिनी जेज सेल्फ मेड गर्ल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। मॉडलिंग करने से लेकर एक्ट्रेस बनने तक जिनी ने काफी स्ट्रगल किया था। यहां तक कि जीवन में उनके मजबूत विकल्पों के कारण भी लोग उन्हें एक बोल्ड अभिनेत्री कहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि काम में चरित्र बहुत मायने रखता है, अगर चरित्र कुछ भी मांगता है तो उसके अनुसार प्रदर्शन करना होता है। इसलिए उसके लिए काम करना किसी भी चीज से बड़ा है। और यही वजह है कि जैनी के पास सिर्फ फिल्म नेमलेस ही नहीं बल्कि 2023 के लिए 4-5 और वेबसीरीज भी हैं। और पढ़िए -Year Ender 2022: जाने इस साल कितनी ऐसी बॉलीवुड फिल्में है जो ‘100 करोड़ क्लब’ में शामिल हुई! और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.