---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर का निधन, फिल्मों और वेब सीरीज में निभाए थे बेहतरीन किरदार

Actor Peter Crombie Passed Away: मशहूर एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस एक्टर के निधन की खबर से फैंस के दिल टूट गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 13, 2024 14:08
Share :
Actor Peter Crombie Passed Away
मशहूर हॉलीवुड एक्टर का निधन

Actor Peter Crombie Passed Away: सिनेमा जगत से अब दुखभरी खबर सामने आई है। एक मशहूर एक्टर जिन्होंने ढेर सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया था अब वो हमारे बीच नहीं रहे। एंटरटेनमेंट इंडस्टी को अब एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक दिग्गज कलाकार का निधन हो गया है। हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम का साया छा गया है। ‘सीनफील्ड‘ (Seinfeld) फेम एक्टर पीटर क्रॉम्बी (Peter Crombie) की मौत की खबर सामने आई है। बुधवार को उन्होंने 71 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। अब एक्टर की एक्स पत्नी ने उनके निधन की खबर को कंफर्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Radhika Apte बाकी यात्रियों संग एयरोब्रिज में लॉक! न पानी, न शौचालय; सामने आया भयानक मंजर

---विज्ञापन---

एक्स पत्नी हुई भावुक

एक्टर पीटर क्रॉम्बी की एक्स वाइफ नादिन किजनर ने अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है, जिसके बाद इंडस्ट्री शॉक्ड रह गई है। नादिन किजनर ने अपने एक्स हस्बैंड के साथ अपनी व्हाइट वेडिंग की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन यादों को एक बार फिर जीते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि अब पीटर क्रॉम्बी हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सदमे में एक्स पत्नी

दिन किजनर ने कहा- ‘मैं शॉक और बेहद दुख के साथ ये बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरे एक्स हस्बैंड की मौत हो गई है। ढेर सारी खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया और इतना अच्छा इंसान होने के लिए भी। प्रकाश के असीमित स्रोत में खुलकर उड़ो, पीटर। वहां आपके माता-पिता और ओलिवर आपका प्यार से स्वागत करें। बहुत सारे लोगों ने आपसे प्यार किया है क्योंकि आप काइंड, गिविंग, केयरिंग और क्रिएटिव इंसान थे।’ बता दें, उन्होंने ये पोस्ट 2 दिन पहले किया था। अब उनके इस पोस्ट पर सभी फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके जाने का दुख मना रहे हैं। हर कोई अब सोशल मीडिया पर इमोशनल होता नज़र आ रहा है।

‘सीनफील्ड’ से हुए थे मशहूर

बता दें, एक्टर पीटर क्रॉम्बी का निधन उम्र संबंधी बीमारी के चलते हुआ है। उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान शो ‘सीनफील्ड’ में ‘क्रेजी’ के किरदार से मिली थी। आज भी लोग उन्हें उनके इस किरादर के लिए याद करते हैं। इसके बाद वो ‘House of Frankenstein’, ‘Perfect Strangers’, ‘American Playhouse,’ ‘H.E.L.P.’, ‘Law & Order’, ‘L.A. Law’, ‘L.A. Firefighters’, ‘NYPD Blue and Walker’, ‘Picket Fences’ और ‘Texas Ranger’ में भी नजर आए। उन्होंने अपने काम से फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब सभी फैंस एक्टर के निधन से मायूस हो गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 13, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें