---विज्ञापन---

Radhika Apte बाकी यात्रियों संग एयरोब्रिज में लॉक! न पानी, न शौचालय; सामने आया भयानक मंजर

Radhika Apte Locked In An Aerobridge: राधिका आप्टे ने एक शॉकिंग जानकारी दी है। आज फ्लाइट लेना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया और वो बाकी यात्रियों के साथ एयरोब्रिज में फंस गई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 13, 2024 13:09
Share :
Radhika Apte Locked In An Aerobridge
राधिका आप्टे एयरोब्रिज में लॉक हो गई हैं

Radhika Apte Locked In An Aerobridge: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसा बताया जिसके बाद उनके चाहने वाले टेंशन में आ गए हैं। इतना ही नहीं अब सेलिब्रिटीज भी एक्ट्रेस को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अब बाकी यात्रियों के साथ एयरोब्रिज में लॉक हो गई हैं। खुद उन्होंने अब इस बात की जानकारी दी है। कुछ देर पहले उन्होंने किया गया उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Archana Gautam Hospitalized: सामने आया हेल्थ अपडेट, एक्ट्रेस बोली- ‘जिंदगी में हार…’

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट पर फंसी एक्ट्रेस

उन्होंने पहले एक वीडियो शेयर किया जहां फ्लाइट में यात्रा करने वाले सभी पैसेंजर्स परेशान नजर आ रहे हैं। इस भीड़ में कई बुज़ुर्ग भी शामिल हैं जिन्हें इस असुवधा की सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद उन्होंने वहां बैठकर समस्या का समाधान निकलने का इंतज़ार करते हुए देखा जा सकता है। उनका कीमती वक्त इस दौरान बर्बाद हो रहा है। जिसके बाद एक्ट्रेस को बुरी तरह से गुस्सा आ गया और उन्होंने एक लम्बा छोड़ा नोट लिख अपनी भड़ास निकाली है। फैंस को जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- ‘मुझे ये पोस्ट करना ही पड़ा! आज सुबह 8:30 बजे मेरी फ्लाइट थी। अब 10:50 बज रहे हैं और फ्लाइट अभी तक बोर्ड नहीं हुई है। लेकिन फ्लाइट ने कहा कि हम बोर्ड कर रहे हैं और सभी पैसेंजर्स को एयरोब्रिज में डाल लॉक कर दिया गया है!’

बच्चे और बुजुर्ग भी परेशान

उन्होंने आगे लिखा, ‘पैसेंजर्स जिनके पास छोटे बच्चे हैं, बुजुर्ग लोगों को भी एक घंटे से ज्यादा समय से अंदर बंद कर रखा है। सिक्योरिटी दरवाजे नहीं खोलेगी। स्टाफ को किसी बात का कोई अंदाजा नहीं है! जाहिर तौर पर उनके क्रू ने अभी बोर्ड नहीं किया है। क्रू बदला गया है और वो अभी भी नए क्रू का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि वो वो कब आएंगे। तो किसी को नहीं पता कि वो कितनी देर यहां बंद रहने वाले हैं। मैं छुपकर इनकी स्टुपिड फीमेल स्टाफ से बात करने में कामयाब रही जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है और कोई देर नहीं होगी। अब मैं अंदर बंद हूं और उन्होंने बस हमे ये बताया है कि हम यहां दोपहर 12 बजे तक लॉक रहने वाले हैं।’

न मिला खाना और न पानी

राधिका आप्टे ने अपने पोस्ट के आखिर में ये भी बताया है कि सभी लोग अंदर बंद हैं और यहां न पानी है और न वॉशरूम। उन्होंने तंज कस्ते हुए लिखा, ‘थैंक्स फॉर द राइड’। अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फंस जमकर रियेक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। हर कोई उनके साथ हुए इस किस्से के बारे में जानकर हिल गया है। सभी लोग एक्ट्रेस की चिंता कर रहे हैं। वहीं, सेलिब्रिटीज राधिका आप्टे का मज़ाक करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्वागत कर रहे हैं। उनका कहना है कि अक्सर मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसा होता रहता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 13, 2024 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें