---विज्ञापन---

Abhishek Kumar और Manara Chopra की जबरदस्त केमिस्ट्री, बेहद रोमांटिक है Saanware सॉन्ग

Saanware Song Out, Abhishek Kumar-Mannara Chopra: अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा का रोमांटिक वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 12, 2024 13:36
Share :
Saanware
Saanware, Image Credit- News24

Saanware Song Out, Abhishek Kumar-Mannara Chopra: बिग बॉस 17 के कंटेस्टंट रहे अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा का रोमांटिक वीडियो सॉन्ग ‘सांवरे’ रिलीज हो गया है। इस वीडियो सॉन्ग का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। इस गाने में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा एक-दूसरे संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसा है वीडियो सॉन्ग सांवरे?

कुछ देर पहले रिलीज हुआ ‘सांवरे’ वीडियो सॉन्ग बेहद रोमांटिक है। इस म्यूजिक वीडियो में अभिषेक और मन्नारा की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। बता दें कि इस गाने को सिंगर अखिल सचदेव ने अपनी आवाज दी है। साथ ही इसे अंशुल गर्ग ने तैयार किया है। गाने में बिग बॉस 17 के कंटेस्टंट रहे अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा की लव स्टोरी नजर आ रही है, जो बेहद क्यूट है। सोशल मीडिया पर ये गाना आते ही छा गया।

यह भी पढ़ें- 13 साल की उम्र में बनीं स्टार, सुपरस्टार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं ये हसीना… पहचाना क्या?

---विज्ञापन---

यूजर्स कर रहें ऐसे कमेंट्स

बता दें कि इस वीडियो सॉन्ग को मन्नारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मन्नारा के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह, क्या केमिस्ट्री है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये गाना तो सुपरहिट। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं चाहता हूं कि ये गाना 100 मिलियन व्यूज पार करें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मन्नारा की स्माइल बहुत सुंदर है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस म्यूजिक वीडियो पर कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)

अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा

बता दें कि बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। दोनों की शो के टॉप कंटेस्टंट रहे हैं। जहां अभिषेक शो में पहले रनर-अप रहे, तो वहीं मन्नारा दूसरी रनर-अप रही हैं। बिग बॉस 17 में दोनों के गेम को ही खूब पसंद किया गया। अभिषेक कुमार ने थप्पड़ कांड से खूब सुर्खियां बटोरी और मन्नारा ने अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)

दोनों में से कोई नहीं जीत पाया शो

दोनों ही शो के टॉप कंटेस्टंट रहे, लेकिन फिर भी टॉफी हासिल नहीं कर पाए। बता दें कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी रहे हैं, उन्होंने शो की टॉफी को अपने नाम किया। हालांकि अभिषेक को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वो शो के विनर बन सकते हैं, लेकिन वो टॉफी नहीं जीत पाए और पहले रनर-अप बने और मन्नारा दूसरी रनर-अप रही।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 12, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें