Abhishek और Khanzaadi के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी! कंबल में घुसकर किया KISS?
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Khanzaadi (Image Credit - Social Media)
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Khanzaadi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के बीता एपिसोड काफी रोमांचक मोड़, झगड़े और विवादों से भरा रहा। एपिसोड की शुरुआत खानजादी (Khanzaadi) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से हुई। जहां खानजादी ने ऐश्वर्या पर ध्यान अपनी ओर खींचने का आरोप लगाया। खानजादी का दावा है कि टास्क के दौरान समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ने उन्हें छुआ था। इससे ऐश्वर्या और रिंकू धवन (Rinku Dhawan) नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि खानजादी को ऐसा नहीं कहना चाहिए, क्योंकि वह भी एक महिला हैं।
इसके बाद उसी रात में खानजादी और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बीच बात होती। इसी बीत दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि खानजादी और अभिषेक एक बार फिर कंबल के अंदर बातचीत करते नजर आते हैं। खानजादी और अभिषेक कई दिनों से एक दूसरे के प्रति अपने प्यार दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस और बिग बॉस के दर्शक कंफ्यूज हो रहे हैं।
लड़ाई के बाद नजदीक आए खानजादी और अभिषेक
दरअसल, बिग बॉस (Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Khanzaadi) के घर में खानज़ादी और अभिषेक कुमार के बीच लंबी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद दोनों एक बार फिर साथ देखा गया। लड़ाई के बाद दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत नहीं हो रही थी, लेकिन अब दोनों के बीच का मतभेद सुलझा गया है, जिसके बाद दोनों को एक बार फिर साथ देखा गया। हालांकि, खानजादी ने हमेशा अभिषेक से यह कहते हुए दूरी बनाए रखने के लिए कहा कि वह इसमें कोई रोमांटिक एंगल नहीं चाहती। वहीं, वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों कंबल में किस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री से फिर आई बुरी खबर, ‘लव स्टोरी’ के फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
अभिषेक कुमार और खानजादी की लड़ाई
शो के दौरान जहां कई कंटेस्टेंट्स के बीच खटास देखने को मिल रही है और कंटेस्टेंट्स की बीच दूरियां खत्म हो रही हैं। ऐसे ही खानजादी और अभिषेक कुमार की बीच भी काफी दिनों से अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी। इस बीच खानजादी ने अभिषेक के साथ अपनी बीमारी को लेकर भी कई चीजें शेयर की थी, जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और अभिषेक ने खानजादी की बीमारी का मुद्दा उठाया, जो रैपर को रास नहीं आई और दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला और दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.