TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

फिर से रोमांस करने के लिए तैयार Aamir Khan, बोले- ये मेरे लिए सूटेबल…

Aamir Khan: हाल ही में आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने क्या कहा?

आमिर खान की फिल्म की शूटिंग शुरू। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अक्सर अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीत ही लेते हैं। दर्शकों को आमिर खान का किरदार बेहद पसंद आता है। हाल ही में आमिर ने रोमांटिक फिल्मों पर बात की और बताया कि अगर उन्हें इस तरह की कोई फिल्म मिलती है, तो वो इसे करेंगे या नहीं। आइए जानते हैं कि आखिर रोमांस को लेकर आमिर खान क्या करेंगे? यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ही नहीं हिंदुस्तान में भी Heeramandi जैसी जगह, जहां बिकते हैं लड़कियों के जिस्म

अच्छी कहानी होनी चाहिए

हाल ही में आमिर खान ने ‘News18 इंडिया चौपाल’ में इस बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बाते शेयर की है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि अगर कोई अच्छी कहानी मिलती है, तो वो इस पर जरूर काम करेंगे। हालांकि अब पर्दे पर रोमांस करते हुए दर्शक उन्हें नहीं देख सकेंगे।

मुझे जो कहानी पसंद आती है मैं उसी पर काम करता हूं- आमिर

इसके आगे एक्टर से पूछा गया कि वो किस तरह की फिल्में करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में आमिर खान ने कहा कि जैसे में पहले काम करता था, वैसे ही अब भी करुंगा, जो कहानी मुझे अच्छी लगेगी या पसंद आएगी, मैं उस पर काम करुंगा और ये बात तो सभी जानते हैं कि मुझे जो कहानी पसंद आती है मैं उसी पर काम करता हूं।

अनकंफर्टेबल और अनकॉमन-सा लगता है रोमांस करना

क्या आप रोमांटिक फिल्में करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि अगर इस उम्र में रोमांस करना मेरे लिए सूटबेल रहा तो मैं कर लूंगा, लेकिन जिस उम्र मैं हूं, उस उम्र में इस पर काम करना अनकंफर्टेबल और अनकॉमन-सा लगता है। हां, लेकिन अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और मैं उसमें फिट हूं, तो मैं इसे जरुर करुंगा। मैं हर जॉनर करना पसंद करुंगा, बस वो मेरे हिसाब से फिट हो। हां, अगर ऐसा कोई किरदार है उसमें अचानक से मुझे 18 साल को दिखाया जाए, तो जाहिर है मैं इसे नहीं करुंगा।

सिंगिंग सीख रहा हूं

इतना ही नहीं बल्कि एक और अन्य इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलासा किया है कि वो सिंगिंग भी सीख रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों मैं सिंगिंग सीखने में लगा हुआ हूं। ये जो मेरे हाथ में धागा बंधा है (अपना धागा दिखाते हुए आमिर बोले), ये मेरी गुरू ने मुझे बांधा है। अपनी गुरू के बारे में बात करते हुए आमिर खान बोले कि सुचेता (गायिका सुचेता बसरूर) जी मेरी गुरू हैं और उन्होंने ही मुझे ये बांधा है।

बीते कई महीनों से कर रहे भारतीय शास्त्रीय संगीत का अभ्यास

इस पर बात करते हुए आमिर खान ने आगे कहा कि मैं सुचेता जी से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहा हूं और उनका शिष्य हूं। एक्टर ने बताया कि बीते चार-छह महीने से वो इसका अभ्यास कर रहे हैं। वहीं, अगर आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार आमिर को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और इसके बाद से एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

अगली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

आमिर खान ने आगे कहा कि अब मैं काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। बीते दो सालों को मैंने बहुत अच्छे से यूज किया है। साथ ही मैंने अपनी फैमिली के साथ भी बेहद शानदार टाइम बिताया है। आमिर ने बताया कि 1 फरवरी से उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही अपनी अगली फिल्म के साथ आमिर पर्दे पर नजर आएंगे।


Topics: