TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Akhil Mishra की पत्नी Suzanne Bernert ने सुलझाई एक्टर के मौत की गुत्थी, बताया कैसे हुआ 3 Idiots के ‘लाइब्रेरियन दुबे जी’ का निधन?

Suzanne Bernert on Akhil Mishra Death: आमिर खान (Aamir Khan) और आर माधवन (R Madhavan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) में ‘लाइब्रेरियन दुबे जी’ का किरदान निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया। रिपॉर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का निधन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिल्डिंग […]

Suzanne Bernert on Akhil Mishra Death
Suzanne Bernert on Akhil Mishra Death: आमिर खान (Aamir Khan) और आर माधवन (R Madhavan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) में 'लाइब्रेरियन दुबे जी' का किरदान निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया। रिपॉर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का निधन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिल्डिंग की छत से गिरने की वजह से हो गया था। एक्टर की मौत की खबर से हर कोई स्तंब्ध रह गए। इसी बीच एक्टक पत्नी और एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) ने उनकी मौत की गुत्थी को सुलझा दिया है। उन्होंने बताया कि एक्टर की मौत कैसे हुई? हाल में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरा अपने पति की मौत का सच बताया। मीडिया ने उनसे पूछा कि 'क्या उनके पति अखिल की मौत छत से गिरने से हुई या रसोई में गिरने से?'। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मुझे नहीं पता कि इतनी सारी विरोधाभासी रिपोर्टें क्यों सामने आ रही है'। यह भी पढे़ें: KBC 15 के दूसरे करोड़पति Jasnil Kumar भी नहीं दे पाए 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब, क्या आप बता सकते हैं?

कुर्सी से गिरकर हुई Akhil Mishra की मौत 

सुज़ैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) ने आगे बात करते हुए बताया कि 'वो हमारी रसोई में गिर गया। वो शायद कुछ लेने के लिए कुर्सी पर चढ़े थे और अचान गिर पड़े'। अखिल मिश्रा (Akhil Mishra Deid) के निधन पर बात करते हुए आगे कहा कि 'हैदराबाद में मेरी ही एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग के लिए हम ठहरे हुए थे। वो नहीं, जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है। ये खबर गलत है कि वो हैदराबाद में वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे'। (Suzanne Bernert on Akhil Mishra Death)

अस्पताल में डॉक्टर ने Akhil Mishra को बताया मृत

सुज़ैन बर्नर्ट ने बताय कि 'जैसे ही एक्टर कुर्सी ते गिरे तो हमारे पड़ोसी उनको पास के अस्पताल ले गए, तब तक वे होश में थे। बाद में उनको ब्लड प्रेशर की समस्या हुई, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई'। सुज़ैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) ने आगे बताया कि 'अखिल को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई थी और इससे निपटने के लिए पिछले महीने उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वो ठीक थे, लेकिन उन्होंने कई बार कहा कि उन्हें चक्कर आ रहा है। मुझे लगता है कि कुर्सी पर बैठने के बाद अखिल को चक्कर आ या और वो गिर गए'।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.