Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आमिर खान की तरह इन 4 स्टार्स को भी बार-बार हुआ प्यार, शादी को दिए कई चांस

आमिर खान के अलावा भी बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्हें कई बार प्यार हुआ है। कुछ सेलेब्स तो एक के बाद एक कई शादियां भी कर चुके हैं।

Aamir Khan File Photo
आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दो बार तलाक लेने के बाद अब एक्टर गौरी नाम की एक महिला को डेट कर रहे हैं। आमिर खान का ये रिलेशनशिप अब पब्लिक्ली भी कंफर्म हो चुका है। हाल ही में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी दिखाई दिए थे। अब गौरी का फेस भी रिवील हो चुका है। आमिर खान को गौरी में एक बार फिर प्यार मिला है। एक्टर प्यार के मामले में काफी लकी हैं क्योंकि एक रिश्ता टूटने के बाद भी उनकी जिंदगी से प्यार नहीं जाता। आमिर खान की तरह बॉलीवुड के कई और ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें लाइफ में कई बार प्यार और कई बार शादी करने का गोल्डन चांस मिला है। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के नाम, जो कई बार प्यार में दिल हार चुके हैं। इस लिस्ट में मौजूद कुछ लोग 3 तो कुछ 4 शादियां तक कर चुके हैं।

Ashish Vidyarthi

बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन आशीष विद्यार्थी ने साल 2001 में मशहूर एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी से शादी की थी। हालांकि, साल 2022 में इस कपल ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इसके बाद तलाक के अगले ही साल यानी 2023 में रुपाली बरुआ से शादी कर ली। 57 साल की उम्र में एक्टर ने दूसरी शादी करके सभी को चौंका दिया था। इस शादी की वजह से एक्टर को काफी ट्रोल भी किया गया था।

Kabir Bedi

कबीर बेदी ने 4 बार शादी की है। एक्टर की पहली शादी एक डांसर से हुई थी, जिनका नाम प्रोतिमा बेदी था और इस शादी से कपल को एक बेटी हुई पूजा बेदी। इसके बाद जब शादी में समस्याएं आईं तो कबीर बेदी की नजदीकियां परवीन बाबी से बढ़ीं। हालांकि, दोनों ने शादी नहीं की। इसके बाद कबीर बेदी ने ब्रिटिश की फैशन डिजाइनर Susan Humphreys से शादी की, लेकिन एक बार फिर उनका तलाक हो गया। इसके बाद एक्टर ने टीवी और रेडियो प्रेसेंटर निक्की बेदी से शादी की और कुछ ही साल में उनसे भी रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद अपने 70वें जन्मदिन पर कबीर बेदी ने परवीन दुसांज संग एक बार फिर अपना घर बसाया।

Karan Singh Grover

टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर तो अपनी शादी के लिए वैसे भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। उन्होंने कई हसीनाओं को डेट किया है। डेटिंग लाइफ एन्जॉय करने के बाद करण सिंह ग्रोवर ने श्रद्धा निगम से शादी की थी। हालांकि, धोखा मिलने के बाद श्रद्धा निगम ने करण से तलाक ले लिया। इसके बाद एक्टर ने एक कोरियोग्राफर को डेट किया। हालांकि, जब ब्रेकअप हुआ तो करण को एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली। ये शादी लम्बी टिक नहीं सकी और बेहद बुरी तरह इसका अंत हुआ। इसके बाद करण ने बिपाशा बसु को डेट किया और उन्हें अपनी तीसरी पत्नी बना लिया। यह भी पढ़ें: समय रैना के दिल्ली शो हुए कैंसिल, क्या ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी का खामियाजा भुगत रहे कॉमेडियन?

Sanjay Dutt

संजय दत्त की लव लाइफ भी कम कंट्रोवर्शियल नहीं रही। संजू बाबा ने 3 शादियां की। संजय दत्त की पहली शादी रिचा शर्मा से हुई थी, जो एक एक्ट्रेस थीं। रिचा शर्मा इस दुनिया को छोड़कर चली गईं, तो एक्टर ने रिया पिल्लई से शादी कर एक बार फिर अपनी जिंदगी संवारने की कोशिश की। हालांकि, 7 साल में ही ये शादी टूट गई और तलाक के बाद मान्यता दत्त पर एक बार फिर संजय दत्त का दिल आया और दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली।


Topics:

---विज्ञापन---