TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

आमिर खान की बेटी इरा इस दिन बनेंगी दुल्हनिया, शुरू हुआ जश्न, देखें तस्वीरें

Aamir Khan daughter Ira Khan Wedding : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अगले साल 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। नए साल 2024 के जश्न के साथ ही एक्टर के घर शादी की शहनाइयां बजेंगी। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग शादी के बंधन में बधेंगी। दोनों अगले साल 2024 में सात-फेरे लेंगे। शादी से कुछ दिन पहले ही इरा की दोस्त मिथिला पालकर ने जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि 26 साल की इरा और नुपुर शिखारे ने पिछले साल सगाई की थी। उस फंक्शन में परिवार और करीबी सदस्यों ने हिस्सा लिया था। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थींं। अब कपल शादी के लिए तैयार है। बीते दिनों इरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें शादी को लेकर हो रही तैयारियों की झलकियां देखने को मिली थी। वहीं कुछ मेहमान डाइनिंग टेबल के आसपास बैठे हुए दिखाई दिए। वीडियो में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की एक झलक भी देखने को मिली। इस दौरान किरण ऑफ व्हाइट आउटफिट में दिखाई दीं। उनके बगल में बेटे आजाद राव खान भी बैठे दिखे। साथ ही दोनों महाराष्ट्रीयन व्यंजन का लुत्फ उठाते दिखे।

इरा ने वीडियो में दिया मैसेज

इरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो शेयर की है, उसमें वह कहती नजर आ रही हैं, 'हे भगवान किसी महाराष्ट्रीयन से शादी कर लो और केलवन ले लो। यह कितना मजेदार है।' इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। जिसमें वह बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे, एक दोस्त और दो अन्य फैमिली मेंबर के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। यह भी पढ़ें :  भाईजान को रहना होगा दुश्मनों से सावधान, 2024 में कितने रहेंगे सफल, जानें क्या कहती है सलमान की कुंडली

लाल साड़ी में खूबसूरत दिखीं इरा

तस्वीरों में इरा खान सुनहरे रंग के सीक्विन ब्लाउज के साथ लाल रंग की साड़ी में दिखाई दीं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपनी ड्रेस को मैच करते हुए माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाई है और सुनहरे झुमके पहने हैं। इस दौरान फंक्शन में इरा की दोस्त मिथिला पालकर भी मौजूद रहीं। मिथिला ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इस दिन सात-फेरे लेगा कपल

आपको बता दें कि आमिर खान की लाडली इरा खान अगले साल 3 जनवरी, 2024 बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बधेंगी। इस तारीख को एक्टर ने पिछले साल ही कंफर्म कर दिया था। मीडिया से बात करते हुए आमिर खान ने कहा था कि वह शादी के दिन काफी भावुक होने वाले हैं। एक्टर ने कहा था कि 'मैं तो बहुत इमोशनल होता हूं। शादी के दिन मैं बहुत रोने वाला हूं। यह बात तय है।' आमिर ने कहा था कि 'परिवार में अभी से चर्चा शुरू हो गई है कि 'आमिर को संभालना उस दिन।'


Topics:

---विज्ञापन---