TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

EX वाइफ के साथ ‘मेरी प्यारी बहनिया’ पर जमकर थिरके Aamir Khan, वीडियो वायरल

Aamir Khan Dance in Ira Khan Wedding: बेटी आयरा खान की शादी से आमिर खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

instagram
Aamir Khan Dance in Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे कोर्ट मैरिज कर एक-दूजे के हो चुके हैं। बीते दिन कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में अपनी शादी की। शादी के बाद से कपल की कई फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस बीच इंटरनेट पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- अपनी शादी में बिना नहाए आए Nupur Shikhare! तो Ira Khan ने कहा- वो नहाने…

 आयरा की शादी से आया इनसाइड वीडियो

एक्स पूर्व में ट्विटर एक आमिर खान का अपनी बेटी आयरा की शादी से एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ 'मेरी प्यारी बहनिया' पर जमकर डांस करते नजर आए। वीडियो में और भी लोग इस गाने पर मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।  

साल 2023 में कपल ने की थी सगाई

बीते साल दोनों ने सगाई की और अब ऑफिशियली कपल ने कोर्ट मैरिज कर ली है। अपनी शादी के लिए नुपुर हाफ पैंट और टी शर्ट में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

कपल की शादी में थी 'नो गिफ्ट पॉलिसी'

आयरा और नुपुर ने अपनी शादी बेहद सिंपल रखी थी। इनकी शादी में 'नो गिफ्ट पॉलिसी' भी लागू की गई थी। साथ ही कपल ने अपनी शादी में एकदम अलग हटके आउटफिट पहना था, जिसकी वजह से दोनों ट्रोल भी हो रहे हैं। साथ ही आयरा और नुपुर की शादी के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। यूजर्स अपनी शादी के लिए इस तरह के आउटफिट को लेकर कपल को ट्रोल कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---