---विज्ञापन---

अपनी शादी में बिना नहाए आए Nupur Shikhare! तो Ira Khan ने कहा- वो नहाने…

Nupur Shikhare-Ira Khan: आयरा खान और नुपुर शिखरे का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 4, 2024 11:40
Share :
Nupur Shikhare-Ira Khan
instagram

Nupur Shikhare-Ira Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने बीते दिन 3 नवंबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली है। शादी के बाद से ही कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

इस बीच अब इंटरनेट पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें आयरा, नुपुर के नहाने को लेकर बात करते नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कभी Govinda की मदद करने वाले Amitabh को पड़ी थी ‘छोटे मियां’ की जरूरत, जानें क्यों?

शादी के बाद नहाने गए Nupur Shikhare!

हाल ही में instantbollywood पर आयरा और नुपुर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आयरा कहती हैं कि फंक्शन के लिए नुपुर का नहाने जाना है और उन्हें तैयार होना है। इसके बाद आयरा, नुपुर से कहती हैं गुडबॉय। नहाने के बाद नुपुर ने शेरवानी पहने नजर आए और फिर उन्होंने अपनी फैमिली के साथ जमकर फोटोज खिचाए। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब तो शादी हो गई तो शॉवर लेने का क्या फायदा? दूसरे यूजर ने लिखा कि शादी के बाद नहाने का क्या मतलब। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये क्या बवाल है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। बता दें कि कपल की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमे साफ देखा जा सकता है कि नुपुर शॉर्ट्स और काली बनियान पहने ही शादी की लिए पहुंच गए।

वेडिंग डेस्टिनेशन तक जॉगिंग करते हुए पहुंचे नुपुर शिखरे

हालांकि बाद में उन्हें शेरवानी में देखा गया, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं। बता दें कि नुपुर ने अपने घर से वेडिंग डेस्टिनेशन तक जॉगिंग करने का विकल्प चुना और 8 किलोमीटर लंबी दौड़ कर वो शादी के लिए पहुंचे। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके आउटफिट को लेकर खूब चर्चा की जा रही है। साथ ही कुछ लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें कि बीते साल सितंबर में इस कपल ने इटली में सगाई की थी। सगाई की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब छाई रही।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 04, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें