TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Carry On Jatta Trailer Release: ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आमिर खान, नई फिल्म साइन करने पर कही ये बात

Aamir Khan At Carry On Jatta Trailer Release: हाल ही में पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर लॉन्च में अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान एक्टर एक नए लुक में स्पॉट हुए और उन्होंने इस दौरान कई मामलों पर […]

Aamir Khan At Carry On Jatta Trailer Release
Aamir Khan At Carry On Jatta Trailer Release: हाल ही में पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर लॉन्च में अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान एक्टर एक नए लुक में स्पॉट हुए और उन्होंने इस दौरान कई मामलों पर अपनी राय भी दी है।

ट्रेलर लॉन्च में स्पॉट हुए आमिर खान

दरअसल, आमिर खान को हाल ही में एक ट्रेलर लॉन्च में स्पॉट किया गया है। इस दौरान एक्टर लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों के साथ नजर आए। साथ ही उन्होंने बेहद नार्मल कपड़े पहने थे। वहीं, इस दौरान एक्टर को ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते हुए देखा गया और उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ भी जमकर भांगड़ा किया। वहीं वहां मौजूद लोगों ने भी उनके साथ भांगड़ा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आमिर ने नई फिल्म साइन करने पर कही ये बात

वहीं, इस दौरान फैंस ने एक्टर के लुक को लेकर उनसे सवाल किए, तो अभिनेता ने सबका कंफ्यूजन दूर करते हुए कहा कि- 'देखो कुछ नहीं है...अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं...' इस सवाल पर कि आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसपर एक्टर ने कहा है कि वे अभी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं।'

फैमिली के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं- आमिर

इसके साथ ही आमिर खान ने कहा कि क्योंकि वे 'कैरी ऑन जट्टा' के ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं तो सभी को उसी के बारे में बात करनी चाहिए।आमिर ने आगे कहा कि क्योंकि आप सभी एक्साइटेड होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं। मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है। मैं अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसके साथ ही आमिर ने ये भी कहा कि वे फिल्म तभी करेंगे जब वे इमोशनली किसी फिल्म के लिए तैयार होंगे।'' वहीं, एक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---