---विज्ञापन---

Pre-Wedding सेलिब्रेशन में मराठी लुक कैरी कर Ira Khan ने जीता दिल, नुपुर शिखरे को अपने हाथ से खिलाया खाना 

Ira Khan Nupur Shikhare Pre-Wedding Celebration: आमिर खान की बेटी इरा खान अगले साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। देखें सेलिब्रेशन की खूबसूरत फोटो-वीडियो।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Feb 20, 2024 14:21
Share :
Ira Khan Nupur Shikhare Pre-Wedding Celebration
Ira Khan Nupur Shikhare Pre-Wedding Celebration (Photo Credit - Instagram)

Ira Khan Nupur Shikhare Pre-Wedding Celebration: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने पिछले साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ सगाई की थी। इसके बाद दोनों अगले साल 2023 जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों की शादी को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं। हाल में इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो शेयर की हैं, जिसमें दोनों अपने परिवार के साथ उनकी शादी से जुड़ी रस्म करते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई फोटो-वीडियो में इरा मराठी लुक में नजर आ रही हैं।

वहीं नुपुर शिखरे कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। फोटो-वीडियो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही दोनों के परिवार वाले भी फंक्शन में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। अगले साल दोनों की शादी से पहले परिवार वालों ने केलवन समारोह से शादी के जश्न की शुरुआत कर दी है। इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने केलवन समारोह से कई फोटो-वीडियो शेयर की है।

---विज्ञापन---

क्या होती है Kelvan Ceremony?

‘केलवन सेरेमनी’ एक मराठी रस्म होती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले शादी से पहले पारंपरिक खाने के लिए एक-दूसरे के परिवार को अपने-अपने घर बुलाते हैं। खाने से पहले दूल्हा और दुल्हन एक पूजा में हिस्सा लेते हैं, जिसके बाद दोनों परिवार वालों का आशीर्वाद लेते हैं। इसी दौरान दोनों को परिवार वाले दुल्हा-दुल्हन को गिफ्ट भी देते हैं, क्योंकि इरा के होने वाले पति नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) मूल रूप से मराठी परिवार से आते हैं ऐसे में इस रस्म को सेलिब्रेट किया गया है।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav से Carry Minati तक, विवादों में फंसे चुके हैं ये जाने-माने यूट्यूबर्स; जानें किस पर क्या लगा आरोप?

‘केलवन सेरेमनी’ में कौन-कौन हुआ शामिल?

इरा द्वारा शेयर की गई फोटो-वीडियो में इस रस्म में इरा के कुछ दोस्तों के साथ दोनों के परिवार वालें नजर आ रहे हैं। इस खास अवसर पर इरा मराठी लुक वाली साड़ी कैरी किए नजर आईं। साथ ही उन्होंने मराठी पेशवाई नथ भी पहनी हुई थी, जो उनके लुक्स को और खूबसूरत बना रही थी। वहीं, नुपुर भी मराठी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे। साथ ही इरा की मां और आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) भी इस रस्म का हिस्सा बनी और दोनों को आशीर्वाद दिया।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 04, 2023 01:31 PM
संबंधित खबरें