TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Aadar Jain ने अलेखा आडवाणी के साथ गोवा में की शादी, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें…

अदार जैन ने गोवा में अपने मंगेतर अलेखा आडवाणी से शादी की, जिसमें कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

Aadar Jain Wedding: रीमा जैन के बेटे और करीना कपूर खान के चचेरे भाई अदार जैन ने गोवा में अपने मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें परिवार के करीबी और दोस्त शामिल हुए। बता दें कि अदार और अलेखा ने नवंबर 2024 को रोका किया था और 12 जनवरी, 2025 को उन्होंने शादी की।

शामिल हुए कपूर परिवार के सदस्य

शादी के बाद, संगीत और डांस के साथ एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसमें अलेखा ने एक खूबसूरत सफेद ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अदार ग्रे सूट और सफेद शर्ट में थे।

---विज्ञापन---

इस सेलिब्रेशन में कपूर परिवार के कई सदस्य,शामिल हुए, जिसमें नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा ​​जैन, निताशा नंदा थे। हालांकि, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रिद्धिमा कपूर साहनी शादी में शामिल नहीं हो सके।

---विज्ञापन---

[caption id="attachment_1026807" align="alignnone" ] Instagram[/caption]

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो

नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें कपल पूरे कपूर खानदान के साथ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर अदार और अलेखा के बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं। जबकि नीतू कपूर रीमा जैन और निताशा नंदा के पीछे खड़ी हैं।

अदार के भाई अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​जैन फोटो में कैजुअल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं। अदार और अलेखा ने पहली बार नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था, जब अदार ने दोनों की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों हाथ पकड़े हुए थे ।

अदार और अलेखा की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। इन फोटोज में कपल बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।  बता दें कि कपल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन औंधे मुंह गिरी Game Changer, जानें Fateh का कैसा हाल?


Topics:

---विज्ञापन---