---विज्ञापन---

‘Rihanna मेरे सामने मूंगफली है’, Rakhi Sawant ने इनविटेशन न मिलने पर Ambani पर दागे सवाल

Rakhi Sawant On Rihanna: राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर रिहाना की खिल्ली उड़ा दी है। उन्होंने अंबानी से इनविटेशन न मिलने पर अपना दर्द बांटा है और उनसे सवाल किए हैं कि उन्होंने राखी को इस इवेंट में क्यों न्योता नहीं दिया। राखी ने वीडियो में अनंत अंबानी को लेकर भी चौंकाने वाली बातें कही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 6, 2024 16:59
Share :
Rakhi Sawant On Rihanna
राखी सावंत ने रिहाना और अनंत अंबानी का बनाया मजाक

Rakhi Sawant On Rihanna: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। कुछ देर पहले राखी ने एक मजेदार वीडियो जारी किया है। इसमें वो अंबानी जी से सवाल करती दिख रही हैं। राखी ने इस वीडियो में कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। राखी सावंत के इस लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने सीधा अंबानी जी से सवाल किए हैं और रिहाना (Rihanna) से खुद की तुलना कर डाली है। इतना ही नहीं उन्होंने अंबानी को एक खास ऑफर भी दे डाला है। इस वीडियो को देख अब सभी लोग अपना सिर पकड़कर बैठ गए हैं। चलिए देखते हैं राखी ने ऐसा क्या कह दिया अपने इस वीडियो में कि लोग इसे शेयर किए बिना रह नहीं पा रहे।

राखी को हुआ इनविटेशन न मिलने पर दुख

राखी ने अपने इस वीडियो में कहा है, ‘अंबानी जी नमस्ते, आपने मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया? आपको पता है अगर आप मुझे बुलाते तो मैं फ्लोर तोड़ देती, कुर्सियां तोड़ देती। मेरा डांस अभी तक आपने देखा नहीं है अंबानी जी। ये इन सबको रिहाना, ये कौन आइकॉन (Akon) ये किन लोगों को आपने बुलाया है? मेरे सामने ये सब मूंगफली है। आपने क्या मेरा डांस देखा है- मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, टूक-टूक देखे, परदेसिया, ये इतने गाने मैंने किए। आपने मुझे क्यों नहीं बुलाया, अंबानी जी? इनको हजार करोड़ आपने दे- देकर बुलाया फिर भी रिहाना तो फटे हुए कपड़ों में आई। मैं आती हो इतने हॉट एंड सेक्सी कपड़े पहनकर आती। मेरे कपड़ों से आपके फ्लोर का पोंछा भी लगा देती।’

---विज्ञापन---

राखी ने रिहाना का उड़ाया मजाक

राखी ने इस वीडियो में खुद को बुलाने के 4 फायदे भी गिनवाएं हैं। उन्होंने इन फायदों में जो कहा है उसे सुनकर न सिर्फ लोगों के होश उड़ गए हैं बल्कि वो हंस- हंसकर लोटपोट हो गए हैं। अब आपको भी लग रहा होगा कि राखी सावंत ने ऐसा भी क्या ही बोल दिया होगा। तो बता दें, राखी ने इस वीडियो में आगे कहा है- ‘मुझे बुलाने के 4-4 फायदे थे। मैं एंटरटेन करती, मैं डांस करती, सारे आपके जितने भी गेस्ट आए हैं खाना खाने के बाद उन सबके बर्तन भी धो देती। सबके रूम भी साफ कर देती। क्या-क्या नहीं करती! आपने ये हजार करोड़ खर्चा कर के किन को बुलाया है? अरे आपने राखी सावंत को नहीं बुलाया। क्या कर दिया आपने? क्या कर दिया आपने बताओ? क्या कर दिया?’

यह भी पढ़ें: मशहूर टीवी एक्ट्रेस के साथ राम की नगरी Ayodhya में हुआ फ्रॉड, जानिए लगा कितने का चूना?

अनंत अंबानी को लेकर ये क्या बोल गईं राखी सावंत?

इतना ही नहीं राखी सावंत ने अपने इस वीडियो में अनंत अंबानी (Anant Ambani) को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही हैं। राखी ने कहा है, ‘5 दिन के लिए अनंत को मेरे हवाले कर दीजिए अंबानी जी।’ इसके बाद वो उनके साथ क्या करेंगी ये तो बताने लायक भी नहीं है। इस वीडियो में राखी ने अनंत अंबानी को बॉडी शेम तक कर डाला है। राखी की ये बातें उनके लिए मुसीबत का कारण भी बन सकती हैं। दूसरी तरफ लोग अब राखी सावंत के इस वीडियो को एन्जॉय कर रहे हैं और इसपर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 06, 2024 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें