---विज्ञापन---

Pulkit Samrat या Kriti Kharbanda, जानें कौन कितना अमीर?

Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Net Worth: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर है कि कपल इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दोनों दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। इस बीच आइए एक नजर डालते हैं दोनों की नेट वर्थ पर।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 12, 2024 16:24
Share :
Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Net Worth.

Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Net Worth: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) जल्द ही एक-दूसरे के होने वाले हैं। दोनों 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध रहे हैं। कपल की शादी पर लेटेस्ट अपडेट आ चुकी है, जिसके मुताबिक कृति और पुलकित की शादी के फंक्शन 13 से 16 मार्च तक चलने वाले हैं, जिसमें शादी 15 मार्च को होगी। बता दें कि पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘फुकरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं कृति खरबंदा भी एक्ट्रेस हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं दोनों स्टार्स की नेट वर्थ के बारे में।

Kriti Kharbanda & Pulkit Samrat's Net Worth Combined: Housefull 4 Actress's Assets Ranked 87.5% Higher Than Fukrey 3 Actor 4 Years Ago

---विज्ञापन---

ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

पुलकित सम्राट की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर में अब तक कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। इसके अलावा एक्टर मॉडलिंग से भी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित सम्राट की संपत्ति साल 2023 तक 5 मिलियन (41 करोड़ रुपये) बताई जाती है। उनकी मंथली इनकम 30 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: Panchayat की कहानी रिलीज से पहले लीक, क्या मेकर्स की मेहनत पर फिर जाएगा पानी?

एक फिल्म के लिए चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए करीब 40-60 के बीच फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 40 से 70 लाख के बीच में फीस चार्ज करते हैं। इस हिसाब से उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास BMW X5 और ऑडी Q7 जैसी लग्जरी कार हैं।

कृति खरबंदा की नेट वर्थ

अब बात करते हैं पुलकित सम्राट की होने वाली दुल्हनिया कृति खरबंदा की। आपको बता दें कि कृति फिल्मों में आने से पहले ज्वैलरी डिजाइनर रह चुकी हैं। हालांकि अब उन्होंने अपना करियर फिल्मों में बना लिया है। एक्ट्रेस की नेट वर्थ पहले पुलकित सम्राट से ज्यादा थी लेकिन अब उनकी नेट वर्थ अपने होने वाले पति से लगभग बराबर है। दोनों की कुल नेट वर्थ 82 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

पहली पत्नी से ले चुके तलाक

गौरतलब है कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की लव स्टोरी फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट से शुरू हुई थी। लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है। हालांकि पुलकित पहले भी एक शादी कर चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा के साथ शादी रचाई थी लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 12, 2024 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें