---विज्ञापन---

मशहूर सिंगर की रोड एक्सीडेंट के बाद कैसी है हालत? Shahrukh Khan की फिल्म Jawan में दे चुकी हैं आवाज

Jawan Singer Mangli Health Update: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में अपनी आवाज देने वाली सिंगर मंगली ने हेल्थ अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है सिंगर की हालत?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 18, 2024 19:25
Share :
Mangli
Mangli

Jawan Singer Mangli Health Update: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी। वहीं, इस फिल्म के गाने भी लोगों को उतने ही पसंद आए थे, जितना फिल्म का एक्शन। इस फिल्म में अपनी आवाज देने वाली तेलुगु सिंगर मंगली का रोड एक्सीडेंट हो गया।

मंगली ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

बता दें कि बीते दिन यानी 17 मार्च को मंगली एक सड़क दुर्घटना में घायल हुई। ये हादसा तेलंगाना के थोंडापल्ली में हुआ। वहीं, अब सिंगर ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसी हैं ‘जवान सिंगर’ की हालत?

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Mangli Singer (@iammangli)

अफवाहों पर भरोसा ना करें- मंगली

आज 18 मार्च को सिंगर मंगली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि डियर ऑल, मैं ठीक हूं और सुरक्षित हूं। एक छोटा-सा एक्सीडेंट हुआ था, अफवाहों पर भरोसा ना करें। आपके प्यार और चिंता के लिए थैंक्स। मंगली… बता दें कि जबसे सिंगर के एक्सीडेंट की खबर आई थी, तो फैंस को चिंता होने लगी थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स मंगली के ठीक होने की दुआ कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mangli Singer (@iammangli)

यूजर्स ने किया रिएक्ट

वहीं, अब सिंगर के इस पोस्ट पर भी यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पर लिखा है कि आप अपना ध्यान रखें और जल्द ठीक हो जाएं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि गॉड ब्लेस यू। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपके एक्सीडेंट की खबर से हम सब बहुत परेशान हो गए थे, अब आपने हेल्थ अपडेट दे दिया है, तो हमारी चिंता कम हुई। आप अपना ध्यान रखें। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर मंगली के पोस्ट पर कर रहे हैं।

हैदराबाद के अस्पताल में सिंगर को कराया गया एडमिट

बता दें कि बीते दिन 17 मार्च को सिंगर अपने किसी पहचान वाले दो लोगों के साथ एमएए सुपर सिंगर पार्टी से शमशाबाद से शहर जा रही थी। इस दौरान उनका छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद सिंगर को हैदराबाद के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Randeep Hooda को क्या हुआ, इतने कमजोर कैसे? एक्टर की एक-एक पसली आई नजर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 18, 2024 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें