---विज्ञापन---

Surbhi Chandna की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, खुशी में दूल्हे संग झूमती दिखीं एक्ट्रेस

Surbhi Chandna Haldi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी की झलक अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। एक्ट्रेस पर शादी की हल्दी का रंग चढ़ चुका है। इस फंक्शन में उन्होंने डांस करते हुए दूल्हे राजा संग रंग जमा दिया और एक हैप्पी ब्राइड बन सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 2, 2024 20:02
Share :
Surbhi Chandna Haldi Ceremony
सुरभि चंदना की हुई हल्दी और चूड़ा सेरेमनी

Surbhi Chandna Haldi Ceremony: ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaaz) फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के घर इस वक्त खुशियों का माहौल बना हुआ है। एक्ट्रेस की शादी है और अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। बीते दिन सुरभि चंदना की मेहंदी सेरेमनी के इनसाइड फोटोज सामने आए थे जिन्हें देख फैंस खुशी से झूम उठे। इसी बीच अब एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी भी हो गई है। सुरभि चंदना की हल्दी सेरेमनी की झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। अभी तक एक्ट्रेस ने तो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें या वीडियो शेयर नहीं किए हैं लेकिन ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।

सुरभि चंदना को लगी शादी की हल्दी

दरअसल, सुरभि चंदना तो फिलहाल अपनी शादी की रस्मों को एन्जॉय करने में बिजी हैं लेकिन उनकी दोस्त इस जश्न का लुफ्त उठाने के साथ-साथ फैंस का भी ध्यान रख रही हैं। अब ‘इश्कबाज’ की गर्ल गैंग ने सोशल मीडिया पर अनिका उर्फ सुरभि चंदना की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की झलक दिखा दी है। मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) ने अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरभि के प्री-वेडिंग फंक्शन की लेटेस्ट वीडियो शेयर की हैं। सबसे पहले तो देखते हैं अपनी हल्दी सेरेमनी में दूल्हा-दुल्हन कैसे लग रहे हैं। साथ ही किस तरह से इनका फंक्शन हुआ है।

---विज्ञापन---
Surbhi Chandna Haldi Ceremony

सुरभि चंदना ने दूल्हे संग डांस करते हुए ली एंट्री

डांस करते-करते नहीं थकीं एक्ट्रेस

सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि सुरभि अपनी हल्दी में येलो छोड़ पर्पल आउटफिट में तैयार होकर पहुंचीं। अपने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़कर सुरभि ने फंक्शन में डांस करते हुए एंट्री ली। दोनों ने जमकर बिंदास डांस किया और ढोल पर इस कपल ने ताल से ताल मिलाई। इन दोनों की केमिस्ट्री इस वीडियो में देखते ही बनती है। सुरभि चंदना का स्वैग हल्दी सेरेमनी में छाया रहा। एक्ट्रेस बेहद खुश दिखीं और मस्ती करती नजर आईं। इसके बाद एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी भी देखने को मिली। फिर हुई उनकी हल्दी सेरेमनी की शुरुआत जहां उनके को-स्टार्स उन्हें हल्दी लगाते हुए दिखे। बेहद क्यूट अंदाज में सुरभि की हल्दी हुई।

Surbhi Chandna Haldi Ceremony

सुरभि चंदना की हल्दी सेरेमनी की झलक

यह भी पढ़ें: Tiger Shroff के लिए जागी दिशा की मोहब्बत, बर्थडे पर शेयर की एक्स की थ्रोबैक तस्वीर

---विज्ञापन---

दोस्तों ने लगाई शादी की हल्दी

एक्ट्रेस हल्दी लगवाते हुए काफी खुश दिख रही हैं और डांस करते-करते एन्जॉय कर रही हैं। सभी लोग एक-एक कर इस कपल को शगुन की हल्दी लगा रहे हैं। इस हैप्पी ब्राइड को देख फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं। अब फैंस को इंतजार है तो सुरभि चंदना को दुल्हन के अवतार में देखने का। वो अपनी शादी में किस रंग का लहंगा पहनेंगी और अपना लुक कैसा रखेंगी ये जानने के लिए फैंस बेताब हैं। अब सब पलके बिछाए एक्ट्रेस को दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब बैठे हैं। साथ ही फिलहाल उनकी हल्दी-मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें देख दिल को सुकून पहुंचा रहे हैं। सुरभि चंदना के सभी प्री वेडिंग फंक्शन खूब धूमधाम से चल रहे हैं। ऐसे में उनकी वेडिंग भी काफी लैविश होगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 02, 2024 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें