---विज्ञापन---

Tiger Shroff के लिए जागी दिशा की मोहब्बत, बर्थडे पर शेयर की एक्स की थ्रोबैक तस्वीर

Disha Patani Post For Tiger Shroff: दिशा पटानी का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। दिशा का टाइगर के लिए पोस्ट देख फैंस भी उनके सोशल मीडिया की ओर खींचे चले आए हैं। चलिए देखते हैं एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में क्या लिखा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 2, 2024 17:41
Share :
Disha Patani Post For Tiger Shroff
दिशा पटानी ने एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर को दी जन्मदिन की बधाई

Disha Patani Post For Tiger Shroff: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। इस स्पेशल डे पर उन्हें फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं। सभी लोगों का प्यार एक्टर पर आज बरसता हुआ दिखाई दे रहा है। टाइगर श्रॉफ के को-स्टार्स ने आज उनके स्पेशल डे को और भी स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की। लेकिन सबका ध्यान तो बस टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani) ने खींच लिया। ब्रेकअप के बाद भले ही टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक साथ नज़र नहीं आते हैं।

बर्थडे पर दिशा ने टाइगर के लिए किया स्पेशल पोस्ट

लेकिन दोनों के मन में अभी भी एक-दूसरे को लेकर काफी इज्जत है। इन दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ इसकी वजह आज तक सामने नहीं आई है। न तो टाइगर और न ही दिशा ने कभी अपने रिलेशनशिप में होने की खबर कंफर्म की और न ही ब्रेकअप के बाद बाकि सेलेब्स की तरह एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला। उल्टा ये एक्स-कपल तो आज भी एक-दूसरे का अच्छा ही चाहता है और उसी की कामना करता है। दूसरी तरफ दिशा का अभी भी टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) संग अच्छा रिश्ता है। ये दोनों दोस्त आज भी साथ घूमती हुई नजर आ जाती हैं। इसी बीच अब दिशा ने अपनी दोस्त के भाई और अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

---विज्ञापन---
Disha Patani Post For Tiger Shroff

दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को विश किया बर्थडे

दिशा ने टाइगर संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

अब दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर टाइगर श्रॉफ संग अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर उन दिनों की है जब टाइगर और दिशा एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह खोए हुए थे। दोनों को प्यार के अलावा कुछ नहीं दिखता था। डिनर हो या लंच डेट या फिर कोई बॉलीवुड पार्टी हमेशा इन दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता था। इतना ही नहीं बड़े पर्दे पर भी इनका रोमांस छाया रहता था। ‘बागी’ फिल्म में इनका रोमांस देख फैंस भी इनकी केमिस्ट्री के दीवाने हो गए थे। अब दिशा ने उसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान की एक तस्वीर शेयर कर टाइगर को जन्मदिन की बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: Nayanthara की पति से बढ़ी दूरियां? सोशल मीडिया पर मिला हिंट, Vignesh Shivan को किया अनफॉलो?

---विज्ञापन---

दिशा ने यूं दी टाइगर को जन्मदिन की बधाई

ये फोटो देखने में थोड़ी धुंधली है लेकिन इससे जुड़े इमोशंस एकदम क्लियर दिख रहे हैं। फोटो में टाइगर दिशा के साथ स्टंट करते दिख रहे हैं और दोनों के चेहरे पर एक प्यारी- सी स्माइल के साथ भरोसा भी साफ देखा जा सकता है। अब इस पुरानी फोटो को शेयर करते हुए दिशा ने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए स्पेशल विश मांगी है और लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे बागी। आप ऊंचे और ऊंचे किक मारते रहें।’ अब दिशा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख काफी खुश दिख रहे हैं। वैसे भी टाइगर और दिशा के फैंस यही चाहते हैं कि ये दोनों फिर साथ आ जाएं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 02, 2024 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें