---विज्ञापन---

क्या Ibrahim Ali Khan ने दुनिया के सामने कबूला Palak के लिए प्यार? सबके सामने पकड़ लिया हाथ

Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari Video: इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को हाल ही में एक साथ देखा गया है। रात में ये रूमर्ड लव बर्ड्स साथ घूम रहे थे। पैपराजी के सामने इब्राहिम ने पलक का हाथ पकड़ लिया जिसे देख अब पूरी दुनिया इनके रिश्ते को लेकर गॉसिप कर रही है। पहली भी इनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 10, 2024 13:35
Share :
Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari Video
देर रात साथ दिखे इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी

Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari Video: बी-टाउन से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मशहूर रूमर्ड लव बर्ड्स को अब एक बार फिर पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। एक बार फिर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की चोरी पकड़ी गई है। बीती रात उन्हें उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ डेट नाईट से लौटते हुए देखा गया। इन दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इसे देखने के बाद फैंस भी इब्राहिम से इम्प्रेस हो गए हैं।

पलक और इब्राहिम फिर दिखे साथ

दरअसल, जब भी ये दोनों साथ में नजर आते हैं तो इनके प्यार के चर्चे भी शुरू हो जाते हैं और फिर इनसे सवाल किया जाता है कि क्या आप रिलेशनशिप में हैं? हालांकि, हर बार ये रूमर्ड कपल डेटिंग की खबरों को खारिज कर एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताता है। लेकिन इस बार इन दोनों का जो वीडियो सामने आया है उसे देख लोगों को लग रहा है कि इब्राहिम ने प्यार के आगे अपने घुटने टेक ही दिए हैं। दरअसल, अब इब्राहिम अपनी रूमर्ड लेडी लव का खास ख्याल रखते हुए नजर आए हैं।

---विज्ञापन---

इब्राहिम ने रात में सबके सामने पकड़ा पलक का हाथ

अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि पलक और इब्राहिम ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं। इस दौरान इब्राहिम अली खान ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम में कूल लग रहे हैं। तो पलक तिवारी भी ऑल ब्लैक लुक में काफी हॉट दिख रही हैं। इन दोनों को साथ में एक ही कार से जाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन जब एक्ट्रेस को पैपराजी ने घेर लिया तो इब्राहिम उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए नजर आए। इब्राहिम ने सबके सामने पलक का हाथ हाथ पकड़ लिया और उन्हें अपनी कार में प्यार से बिठाया। अब इब्राहिम का पलक के लिए ये केयरिंग नेचर खूब चर्चा में आ गया है।

यह भी पढ़ें: 26 साल की एडल्ट फिल्म स्टार का हुआ निधन, अपार्टमेंट में मिली Sophia Leone की लाश

दोनों पर फिदा हुए फैंस

इब्राहिम ने पलक का हाथ पकड़कर सुर्खियां बटोर ली हैं। अब एक यूजर ने ये वीडियो देख लिखा, ‘जिस तरह से इब्राहिम ने उसका हाथ खींचा उफ्फ।’ एक शख्स ने कहा, ‘वो सबसे क्यूट कपल हैं अगर ये डेट कर रहे हैं। अगर नहीं तो प्लीज डेटिंग शुरू कर दें।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इन बेचारों को हर जगह पकड़ लेती है मीडिया।’ एक फैन ने लिखा, ‘वे अच्छे लग रहे थे।’ अब इन्हें साथ देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं। हर किसी को ये जोड़ी पसंद आ रही है। सभी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ये दोस्ती छोड़ अपने प्यार को कबूल करेंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 10, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें