---विज्ञापन---

26 साल की एडल्ट फिल्म स्टार का हुआ निधन, अपार्टमेंट में मिली Sophia Leone की लाश

Adult Film Star Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आई है। 26 साल की मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार अब इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं। सोफिया लियोनी का शव उनके अपने अपार्टमेंट से मिला है। एक्ट्रेस के परिवार ने उनके निधन की खबर की पुष्टि भी कर दी है। इस घटना से अब पूरी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 10, 2024 11:49
Share :
Adult Film Star Sophia Leone Death
एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी ने दुनिया को कहा अलविदा

Adult Film Star Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। महज 26 साल की एक मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार का निधन हो गया है। एक्ट्रेस सोफिया लियोनी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोफिया लियोनी (Sophia Leone) के जाने से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी सदमे में हैं। जिस तरह से उनकी मौत हुई है वो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इस वक्त पूरी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री हिली हुई है। हर तरफ मातम का साया छाया हुआ है। अब एक्ट्रेस के परिवार ने ही उनके निधन की खबर पर मुहर लगा दी है।

सौतेले पिता ने दी निधन की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफिया लियोनी एक हफ्ते पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके सौतेले पिता माइक रोमेरो ने खुद ये खबर कंफर्म की है। हालांकि, सोफिया लियोनी का कत्ल हुआ है या ये आत्महत्या है या फिर वजह कुछ और है, ये अभी तक सामने नहीं आया है। दरअसल, एक्ट्रेस अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। उनकी लाश उनके अपार्टमेंट से ही मिली है। खबरों की मानें तो जब सोफिया लियोनी को उनके परिवार ने कांटेक्ट करने की कोशिश की तो उन्हें एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं मिला और बाद में अपार्टमेंट से सोफिया लियोनी का शव मिला।

---विज्ञापन---

सोफिया के निधन से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री पर उठे सवाल

अब इस खबर पर मृत सोफिया लियोनी के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने कहा है, ‘सोफिया लियोनी की मां और परिवार की ओर से दुखी और भारी मन से ये जानकारी देनी पड़ रही है कि सोफिया का निधन हो गया है। अचानक हुई इस मौत से सोफिया के परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है।’ बता दें, इस वक्त एडल्ट स्टार की मौत की जांच चल रही है। उनका निधन कैसे हुआ पुलिस इस सवाल का जवाब जानने में जुटी हुई है। उम्मीद है कि सच जल्द ही सामने आ जाएगा क्योंकि सोफिया लियोनी की मौत से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री सवालों के घेरे में आ गई है।

कुछ दिनों ने अंदर हुई चौथी मौत

दरअसल, एक के बाद एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेसेस के निधन की खबर सामने आ रही हैं। ये वाकई चौंका देने वाली बात है कि महज कुछ ही दिनों में सोफिया लियोनी वो चौथी एक्ट्रेस हैं जो इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उनसे पहले काग्नी लिन ने 36 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, जनवरी के महीने में जेसी जेन ओक्लाहोमा ड्रग्स ओवरडोज की वजह से मृत मिली थीं। ऐसे में ये एडल्ट स्टार्स अचानक मौत के मुंह में कैसे जा रही हैं ये सवाल सभी के जहन में उठ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 10, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें