---विज्ञापन---

बार-बार विवादों में क्यों Elvish Yadav? क्या Bigg Boss से मिला फेम बन रहा वजह?

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बार-बार मीडिया हैडलाइंस का हिस्सा बन रहे हैं। किसी ना किसी वजह से वो चर्चा में रहने लगे हैं। अब सोशल मीडिया पर एल्विश को लेकर फिर से यूजर्स भड़के नजर आ रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 9, 2024 07:41
Share :
Elvish Yadav
Elvish Yadav

Elvish Yadav: कहते हैं कि जब किसी को बहुत जल्द सब कुछ मिल जाता है, तो उसे उस चीज की अहमियत नहीं रहती। अब एक बार फिर से मशूहर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव चर्चा में आ गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि एल्विश सुर्खियों में आए हैं। जी हां, ऐसा लग रहा है कि बार-बार मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बने में एल्विश को मजा आ रहा है और वो कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे वो लाइमलाइट में आ जाते हैं।

---विज्ञापन---

एल्विश पर फिर मामला दर्ज

बता दें कि हाल ही में फेमश यूट्यूबर एल्विश पर गुरुग्राम में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एक युवक के साथ दुकान में मारपीट कर रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब एल्विश ने ऐसा कुछ किया हो और हालिया मामले के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है #ArrestElvishYadav

Elvish Yadav

Elvish Yadav

एल्विश पर भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर एल्विश को लेकर नेटिजंस कई तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर बार-बार एल्विश विवादों में क्यों आ जाते हैं? क्या Bigg Boss से मिला फेम इसकी वजह बन रहा है। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि भारत को इस तरह के इंफ्लूएंसर की जरुरत नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं एल्विश को अनफॉलो कर रहा हूं। एक अन्य ने लिखा कि अनफॉलो, अनसब्स्क्राइब कर दिया है एल्विश को हर जगह से। एक और ने कहा कि इसे अरेस्ट करो। इस तरह यूजर्स एल्विश के लिए अब कमेंट कर रहे हैं।

Bigg Boss से फेम मिलने के बाद बदले एल्विश के तेवर

इतना ही नहीं बल्कि लोगों में तो इस बात की भी चर्चा है कि Bigg Boss से फेम मिलने के बाद एल्विश के तेवर बदल गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर किसी को पॉपुलैरिटी मिल जाती है, तो उसे इस तरह से किसी के साथ पेश नहीं आना चाहिए, लेकिन समय के साथ-साथ एल्विश का विवादों ने नाता बढ़ता जा रहा है और वो कभी दुकान में घुसकर किसी को मारते नजर आ रहे हैं, तो कभी उन पर जहर सप्लाई करने का आरोप लग रहा है।

एल्विश के पुराने विवाद

  • रेव पार्टी केस- (सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप)
  • जयपुर थप्पड़ कांड- (एक रेस्टोरेंट में युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आए एल्विश)
  • गमला चोरी मामला- (G-20 के लिए सड़क पर रखे गमले चुराने में भी एल्विश का नाम)
  • जर्नलिस्ट से बदतमीजी- (वैष्णो देवी मंदिर घटना के बारे में जर्नलिस्ट ने किया सवाल, तो एल्विश ने की बदतमीजी)
  • कीर्ति मेहरा संग ब्रेकअप- (जब लोगों को एल्विश और कीर्ति के बारे में पता लगा तो ये मामला कॉफी गरमाया था)
  • अभिषेक मल्हान विवाद- (एल्विश ने बिना नाम लिए कहा था कि मेरी इमेज खराब की जा रही है)
  • भीड़ ने एल्विश को पीटा- (भीड़ ने यूट्यूबर की जमकर की थी पिटाई, लेकिन ने खबरों को किया खारिज)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

यह भी पढ़ें- थिएटर्स में चला ‘शैतान’ का ‘काला जादू’, Ajay Devgn की फिल्म ने पहले दिन ही कर डाली इतनी कमाई

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 09, 2024 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें