---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर Crew ने जमाए पैर, चौथे दिन फिल्म ने छापे इतने नोट

Crew Day Four Box Office Collection: आजकल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में अपना जलवा दिखा रही हैं, जिसमें हालिया रिलीज फिल्म 'क्रू' भी शामिल है। जी हां, इस फिल्म को टिकट खिड़की पर लैंड हुए चार दिन हो गए हैं। इसी के साथ ये फिल्म का पहला मंडे टेस्ट भी था।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 1, 2024 22:51
Share :
Crew
Crew, image credit- Google

Crew Day Four Box Office Collection (early estimates): आजकल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में अपना जलवा दिखा रही हैं, जिसमें हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रू’ भी शामिल है। जी हां, इस फिल्म को टिकट खिड़की पर लैंड हुए चार दिन हो गए हैं। इसी के साथ ये फिल्म का पहला मंडे टेस्ट भी था। फिल्म पहले मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल, इसका रिजल्ट भी आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर फिल्म ने अपने पहले सोमवार को कितनी कमाई की है?

फिल्म ‘क्रू’ ने चौथे दिन की इतनी कमाई

Sacnilk.com के शुरुआती और अनुमानित आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन और पहले सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो मंडे टेस्ट में बेहद कम अंकों से पास हुई है। इसी के साथ करीना, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ का टोटल कलेक्शन 34.00 करोड़ रुपये हो जाएगा। हालांकि अभी ये फिल्म की कमाई के चौथे दिन के ऑफिशियल नंबर नहीं है और इनमें बदलाव हो सकता है। इसी के साथ फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपना बजट तो निकाल ही लेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है। इसके हिसाब से फिल्म अपने बजट का आधा औसत तो निकाल ही चुकी है।

टिकट खिड़की पर कई फिल्में

बता दें कि फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर अकेली नहीं है। जी हां, इस फिल्म का सामना टिकट खिड़की पर कई फिल्मों से हुआ है। इन दिनों टिकट विंडों पर मडगांव एक्सप्रेस, स्वतंत्र वीर सावरकर, शैतान और योद्धा जैसी फिल्में बनी हुई है। ऐसे में फिल्म ‘क्रू’ का कमाई करना मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन फिर भी उम्मीद के हिसाब से ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में

फिल्म ‘क्रू’ में जहां करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में नजर आ रही हैं। वहीं, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में बी-टाउन की तीनों हसीनाओं ने अपना शानदार जलवा दिखाया है। जी हां, करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की जोड़ी फिल्म में खूब कमाल कर रही है। साथ ही तीनों अपनी फिल्म से लोगों का मनोरंजन करने में भी कामयाब रही हैं।

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने Crew के लिए वसूली मोटी रकम! Kriti-Tabu ने भी चार्ज किए इतने करोड़?

First published on: Apr 01, 2024 10:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें