---विज्ञापन---

Ankita Lokhande की सास ने बहू को बताया A1, लोग बोले ‘अरे बदलते रिश्ते गिरगिट लाइव…’

Ankita Lokhande Mother In Law Trolled: अंकिता लोखंडे की सास एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी बहू को लेकर कुछ ऐसा कह रही हैं जिसे सुन लोगों के कान खड़े हो गए। एक बार फिर बहू पर बात कर अंकिता की सास ट्रोल हो गई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 22, 2024 15:38
Share :
Ankita Lokhande Mother In Law Trolled
अंकिता लोखंडे की सास फिर हुईं ट्रोल

Ankita Lokhande Mother In Law Trolled: पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज से अंकिता के साथ ही उनके सभी दोस्त और परिवार वाले भी खुश नजर आ रहे हैं। पूरी टीवी इंडस्ट्री इस वक्त अंकिता की तारीफ कर रही है और बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट्स भी अंकिता के सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं, अब अंकित की तारीफ तो उनकी सास यानी विक्की भैया की मम्मी ने भी की है।

अंकिता लोखंडे की सास ने फिर बदला अपना रूप

सुनकर आपको भी अजीब लगा होगा लेकिन सच यही है पूरी दुनिया के सामने अंकिता की खिल्ली उड़ाने वालीं उनकी सास अब सबके सामने बहू की तारीफों में पुल बांध रही हैं। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग पर पैपराजी ने अंकिता लोखंडे की सास को घेर लिया और उनसे कई सवाल करने लगे। इसी बीच अंकिता लोखंडे की सास ने अपनी बहू की जो जमकर तारीफ की है उसे तो सोशल मीडिया यूजर्स भी पचा नहीं पा रहे हैं। अंकिता की सास ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अंकिता तो हमेशा ही अच्छी लगती है। हमारी अंकिता एकदम A1 है।’ इतना ही नहीं उन्‍होंने ये भी कहा है कि वो ऐसी ही बहू चाहती थीं।

---विज्ञापन---

बहू की तारीफ नहीं हुई सोशल मीडिया यूजर्स को हजम

अब उनके मुंह से बहू की इतनी तारीफ सुन फैंस भी हैरान हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो अंकिता की सास को गिरगिट तक कह दिया है। एक यूजर ने ये वीडियो देख कमेंट किया, ‘दोगली औरत।’ एक कमेंट आया, ‘अरे बदलते रिश्ते गिरगिट लाइव।’ एक ट्रोलर बोला, ‘तीनों ही नकली सास बेटा बहू तीनों झूठ बोलते हैं।’ एक कमेंट आया है, ‘कितना अच्छा झूठ बोलती हैं आंटी जी।’ एक शख्स मजाक उड़ाते हुए बोला, ‘क्या बात है अब अंकिता ए1 हो गई।’

यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat के संगीत सेरेमनी की देखें झलक, चौंधिया जाएंगी आंखें

विक्की भैया की मम्मी हुईं ट्रोल

किसी ने लिखा, ‘लेकिन हमें अच्छी नहीं लगती, जितना भी आप सर्टिफिकेट दो।’ एक ने तारीफ कर लिखा, ‘मदर इन लॉ हों तो ऐसी।’ कोई बोला, ‘जान बूझकर पूछते हैं कि आंटी कुछ बोलें और इनको मसाला मिले।’ एक ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा, ‘A1 साइकिल थोड़ी ना है आंटी, जो अच्छी लगे सबको।’ एक ट्रोलर बोला, ‘लगता है घर पार अंकिता ने खूब पिटाई की होगी इस बुढ़िया की।’ एक कमेंट आया, ‘नकली हंसी।’ एक फैंस ने लिखा है, ‘अब पता चली अंकिता की अहमियत। क्या करें भाई इतना फेम मिल रहा है कि संभाले नहीं संभल रहा।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 22, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें