---विज्ञापन---

रणबीर की एक्स के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं आलिया, दीपिका से होती हैं इंस्पायर

Alia bhatt get inspired with deepika: आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो ऐश्वर्या, दीपिका और प्रियंका उन्हें इंस्पायर करती हैं। इसके असावा उन्होंने कैटरीना को लेकर भी कहा कि वो उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 9, 2024 15:05
Share :
Alia inspired from priyanka and deepika
Alia inspired from priyanka and deepika

Alia bhatt get inspired with deepika: रणबीर और दीपिका के रिलेशनशिप को लेकर तमाम खबरों और अफवाहों के बावजूद आलिया और दीपिका (Alia bhatt and Deepika padukone) में अच्छी दोस्ती है। कई बार रणवीर, रणबीर, आलिया और दीपिका एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं। अब आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या, दीपिका और प्रियंका के लिए कहा कि वो इन तीनों से इंस्पायर होती हैं। वो दिल से तीनों को एडमायर करती हैं।

आलिया ने दीपिका, ऐश्वर्या और प्रियंका को बताया दोस्त

आलिया ने तीनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हुए कहा कि तीनों उनके लिए इंस्पिरेशन का रियल सोर्स हैं। आलिया खुद को लकी मानती हैं कि तीनों ही उनकी अच्छी दोस्त हैं। आलिया ने यहां तक कहा कि वो आज जो भी हैं, इसका क्रेडिट इन तीनों एक्ट्रेसेस को भी जाता है, क्योंकि इन तीनों ने ही उन्हें रास्ता दिखाया है।

---विज्ञापन---

दीपिका सीनियर हैं इसलिए उनसे कॉम्पिटिशन कैसा

पिछले साल ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन में जब करीना और आलिया ने शो में साथ में शिरकत की थी, तो करण ने करीना से पूछा था कि क्या वो दीपिका को अपना कॉम्पटिशन मानती हैं। इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था कि ये सवाल तो आलिया से पूछा जाना चाहिए। इसके जवाब में आलिया ने तुरंत कहा था, ‘नॉट एट ऑल..’। उन्होंने कहा कि दीपिका उनकी सीनियर हैं, वो उनसे पहले इंडस्ट्री में आई हैं, उनका एक्पीरियंस उनसे ज्यादा है। इसलिए सीनियर से कम्पटीशन कैसा, मेरा उनसे कोई कम्पटीशन नहीं।

दीपिका-कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती थीं आलिया

आलिया से जब पूछा एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वो मल्टी स्टारर फिल्में क्यों नहीं करती। इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वो कैटरीना और दीपिका के साथ स्क्रीन जरूर शेयर करना चाहेंगी। उन्होंने कहा था कि अगर दिल चाहता है जैसी फिल्म बने तो वो उन दोनों के साथ काम करना चाहेंगी। दीपिका, कैटरीना और आलिया काफी अच्छी दोस्त हैं। कटरीना ने भी कहा था कि आलिया बहुत क्यूट हैं और वो उन्हें पसंद करती हैं।

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 09, 2024 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें