UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम 22 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए, जिसमें शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर देशभर में टॉप किया है। इस साल की परीक्षा में टॉप 5 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जो महिला उम्मीदवारों की बढ़ती सफलता को दर्शाता है। इसके अलावा इस साल भी कई प्रतिभाशाली उम्मीदवारों ने टॉप रैंक हासिल कर देशभर के युवाओं को प्रेरित किया है। यहां हम आपको टॉप 5 यूपीएससी टॉपर्स के बारे में बताएंगे कि आखिर कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
शक्ति दुबे (AIR 1)
शक्ति दुबे ने इस साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी हैं और उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। शक्ति ने 2018 से UPSC की तैयारी शुरू की थी और यह उनका 5वां प्रयास था। उनकी सफलता का मुख्य कारण उनका दृढ़ संकल्प, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास है। उन्होंने मेंस परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science and International Relations) को चुना था। उनकी सफलता उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
हर्षिता गोयल (AIR 2)
हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त की है। वह पहले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं और बाद में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। हर्षिता ने भी ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (PSIR) को चुना था। उनकी सफलता का श्रेय उनके अनुशासित पढ़ाई, टाइम मैनेजमेंट और समर्पण को जाता है। हर्षिता ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट में गहरी समझ विकसित की और करंट अफेयर्स मुद्दों पर अपनी पकड़ मजबूत की, जिससे उन्हें मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में लाभ मिला।
डोंगरे अर्चित पराग (AIR 3)
डोंगरे अर्चित पराग ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता का रहस्य उनकी रणनीतिक तैयारी और लगातार सेल्फ इवैल्यूएशन में छिपा है। डोंगरे ने पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का एनालिसिस किया और अपनी कमजोरियों पर काम किया, जिससे उन्हें सफलता मिली। उन्होंने VIT वेल्लोर से BTech की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। हालांकि, इंजीनियरिंग करने के बावजूद उन्होंने यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में दर्शनशास्त्र (Philosophy) को चुना।
शाह मारगी चिराग (AIR 4)
शाह मारगी चिराग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इस साल चौथा स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता का आधार टेक्निकल बैकग्राउंड और एनालिटिकल सोच है। दरअसल, वह गुजरात की रहने वाले हैं और उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। हालांकि, इन्होंने भी इंजीनियरिंग करने के बावजूद समाजशास्त्र (Sociology) को अपना यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट रखा और उसमें गहरी समझ विकसित की, जिससे उन्हें मेंस परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने में मदद मिली। उनकी सफलता उन उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो टेक्निकल बैकग्राउंड से आते हैं और सिविल सेवा में योगदान देना चाहते हैं।
आकाश गर्ग (AIR 5)
आकाश गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 5 प्राप्त की है। उनकी सफलता का श्रेय उनके समर्पण, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास को जाता है। आकाश ने दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में BTech की डिग्री हासिल की है। वहीं, इन्होंने भी समाजशास्त्र (Sociology) को अपना यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना। आकाश ने आंसर राइटिंग प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया और करंट अफेयर्स के मुद्दों पर अपनी पकड़ मजबूत की, जिससे उन्हें इंटरव्यू में मदद मिली। उनकी सफलता उन उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो सिविल सेवा में करियर बनाने का सपना देखते हैं।
इन टॉपर्स की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि समर्पण, अनुशासन और रणनीतिक तैयारी से UPSC जैसी कठिन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इनकी कहानियां आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।