---विज्ञापन---

शिक्षा

CBSE और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर? जानें JEE और NEET के लिहाज से कौन सा है बेहतर

आपने देश के दो प्रमुख शिक्षा बोर्ड - CBSE और ICSE के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दोनों बोर्ड में क्या अंतर है और JEE और NEET के लिहाज से कौन सा बोर्ड आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर नहीं, तो आप इस खबर में इन दोनों सवालों के जवाब जान सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 8, 2025 14:54
Cbsc vs Icse

भारत में स्कूली शिक्षा के दो प्रमुख बोर्ड हैं – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE)। दोनों बोर्ड की अपनी खास विशेषताएं और स्ट्रक्चर हैं। छात्र और अभिभावक अक्सर यह सवाल करते हैं कि इन दोनों में से कौन-सा बोर्ड JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर है। ऐसे में आइये जानते हैं इन दोनों बोर्ड के बीच क्या अंतर है और परीक्षा की तैयारी के लिहाज से कौन सा आपके लिए फायदेमंद है।

CBSE बोर्ड की विशेषताएं:

---विज्ञापन---

– CBSE बोर्ड भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और देशभर में अधिकतर केंद्रीय विद्यालय (KVs), नवोदय और प्राइवेट स्कूल इसी से संबद्धित हैं।

– इसकी पाठ्यपुस्तकें मुख्य रूप से NCERT द्वारा निर्धारित होती हैं, जो JEE (Main/Advanced) और NEET जैसी परीक्षाओं का आधार भी हैं।

---विज्ञापन---

– CBSE का सिलेबस ज्यादा कॉम्पैक्ट और करियर-ओरिएंटेड होता है।

– बोर्ड का एग्जाम सिस्टम थोड़ा सा आसान माना जाता है और इसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी जोर दिया जाता है।

– JEE और NEET में पूछे गए सवालों की तैयारी के लिए CBSE का सिलेबस आदर्श माना जाता है।

ICSE बोर्ड की विशेषताएं:

– ICSE बोर्ड को CISCE (Council for the Indian School Certificate Examinations) संचालित करता है, जो एक प्राइवेट बोर्ड है।

– इसका सिलेबस CBSE की तुलना में थोड़ा डिटेल्ड और इन-डेप्थ होता है, खासकर इंग्लिश और लैंग्वेज के विषयों में।

– ICSE बोर्ड में छात्रों को अलग-अलग विषयों में गहराई से पढ़ाया जाता है, जिससे उनकी कॉन्सेप्ट क्लैरिटी बढ़ती है।

– यह बोर्ड उन छात्रों के लिए बेहतर होता है जो आगे चलकर विदेशों में पढ़ाई या करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि ICSE की मान्यता इंटरनेशनल लेवल पर अधिक होती है।

JEE और NEET के लिए कौन है बेहतर?

अगर बात करें इंजीनियरिंग (JEE) या मेडिकल (NEET) की तैयारी की, तो CBSE बोर्ड ज्यादा उपयोगी माना जाता है और इसके प्रमुख कारण हैं:

– JEE और NEET का पेपर मुख्यतः NCERT बुक्स पर आधारित होता है, जो कि CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए मेन सोर्स होता है।

– CBSE का सिलेबस JEE/NEET के सिलेबस से लगभग मेल खाता है, जिससे छात्रों को एक्स्ट्रा तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ती।

– अधिकतर कोचिंग इंस्टीट्यूट भी CBSE सिलेबस को आधार मानकर ही पढ़ाते हैं।

अगर आपका लक्ष्य JEE या NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं क्लियर करना है, तो CBSE बोर्ड आपके लिए अधिक उपयुक्त है। वहीं, अगर आप विषयों को गहराई से पढ़ना चाहते हैं और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ बनाना चाहते हैं, तो ICSE एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आखिरकार, किसी भी बोर्ड में सफलता मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन पर निर्भर करती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 08, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें