उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के परिणाम बोर्ड अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड बोर्ड के मुख्य कार्यालय रामनगर, नैनीताल में आयोजित की जाएगी।
रिजल्ट से पहले तैयार रखें एडमिट कार्ड
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें।
वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे देखें रिजल्ट
वहीं, अक्सर देखा गया है कि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने में लग जाते हैं, जिस कारण साइट क्रैश कर जाती है। ऐसे में छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की साइट क्रैश होने पर आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट देखने का प्रोसेस नीचे विस्तार से बताया गया है।
UBSE 10th 12th Result 2025: SMS के जरिए कैसे देखें उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025?
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के SMS ऐप पर जाएं।
2. इसके बाद आप वहां एक मैसेज टाइप करें, जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में UT10Roll Number टाइप करना होगा। इसी तरह से कक्षा 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में UT12Roll Number टाइप करना होगा।
3. यह मैसेज टाइप करने के बाद आप इसे इस नंबर – 56263 पर भेज दें.
4. आपका स्कोरकार्ड आपको मैसेज के जरिए आपको मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
5. आप इस मैसेज को भविष्य के लिए सेव कर लें।
UBSE 10th 12th Result 2025: ऑनलाइ कैसे देखें उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025?
1. सबसे पहले बोर्ड की इस ऑफिशियल वेबसाइट – ubse.uk.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद “UBSE 10th Result 2025” या “UBSE 10th Result 2025” पर क्लिक करें।
3. अब आप यहां अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और साथ ही इसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख लें।