---विज्ञापन---

शिक्षा

UPSC CDS 2 परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, इन कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन, देखें लिस्ट

यूपीएससी कम्बाइंड डिफेंस सर्विस 2 परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना नाम नीचे दी गई सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट में देख सकते हैं.

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 26, 2025 12:44
UPSC CDS 2 Final Result 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) 2 परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है।

इतने उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन
UPSC द्वारा आयोजित CDS 2 परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) की तरफ से आयोजित इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कुल 349 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है।

---विज्ञापन---

सेना के अनुसार तैयार की गई मेरिट लिस्ट
आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के लिए तीन मेरिट लिस्ट तैयार की हैं। UPSC ने कहा कि तीनों लिस्ट में कुछ कॉमन कैंडिडेट भी हैं।

इतने उम्मीदवार लिखित परीक्षा में हुए थे पास
UPSC नोटिफिकेशन के अनुसार, ऊपर उल्लिखित तीन अकादमियों के लिए क्रमशः 2,534, 900 और 613 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए। उसके बाद, वे इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल थे।

---विज्ञापन---

UPSC ने मेरिट लिस्ट तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के परिणाम पर विचार नहीं किया।

मुख्यालय में चल रहा वेरिफिकेशन का काम
UPSC ने कहा कि सेना मुख्यालय में डेट ऑफ बर्थ और एजुकेशन क्वालीफिकेशन का वेरिफिकेशन चल रहा है, साथ ही कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है। चयनित उम्मीदवारों को डेट ऑफ बर्थ, एजुकेशन क्वालीफिकेशन आदि का समर्थन करने वाले बेसिक सर्टिफिकेट, फोटोस्टेट और वेकिफाई कॉपी के साथ अपनी पहली पसंद के अनुसार सेना, नौसेना या वायुसेना मुख्यालय को फॉर्वर्ड करने की आवश्यकता है।

यूपीएससी ने कहा कि सीडीएस 2 परीक्षा, 2025 के तहत ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) कोर्स के फाइनल रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों के मार्क्स यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में यूपीएससी सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं या कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर कॉल कर सकते हैं।

Direct Link: UPSC CDS 2 Final Result 2024

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 26, 2025 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें