TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

UP Winter Vacation 2025: यूपी के स्कूलों में इस तारीख से शुरू हो रहा व‍िंटर वैकेशन, अभी से बना लें घूमने का प्‍लान

UP Winter Vacation 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने मौसम के म‍िजाज को भांपते हुए राज्‍य के स्कूलों में विंटर वेकेशन की तारीखें अनाउंस कर दी गई हैं. अगर आप यूपी में रहते हैं तो स्टूडेंट्स और पेरेंट्स उसी हिसाब से प्लान बना सकते हैं.

20 से 31 द‍िसंबर तक व‍िंटर वैकेशन

UP Winter Vacation 2025: स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्रों को ज‍िस अनाउंसमेंट का इंतजार था, वो फाइनली हो गई है. उत्तर प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन की तारीखें अनाउंस कर दी गई हैं. फ‍िलहाल स्‍कूलों में प्री बोर्ड और परीक्षाओं का मौसम चल रहा है, ऐसे में छुट्ट‍ियों की अनाउंसमेंट उन्‍हें खुश और र‍िलैक्‍स करने का कुछ पल जरूरी देगी. छात्र और उनके माता-प‍िता अभी से कहीं घूमने का प्‍लान बना सकते हैं. यह समय स्टूडेंट्स को एग्जाम की थकान से आराम करने और नए साल की तैयारी करने का मौका भी देता है. विंटर वैकेशन की घोषणा हर साल स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए उत्साह और प्लानिंग के मौके लेकर आती है.

कब से शुरू हो रही हैं छुट्टियां?

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 से 31 दिसंबर 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स को स्कूल से कुल 12 दिन की छुट्टी मिलेगी.

---विज्ञापन---

पीएम मोदी से करनी है मुलाकात? इस डेट से पहले करें रज‍िस्‍ट्रेशन

---विज्ञापन---

दिसंबर में दूसरी छुट्टियां
14 दिसंबर, 2025: रविवार
21 दिसंबर, 2025: रविवार
25 दिसंबर, 2025: क्रिसमस
28 दिसंबर, 2025: रविवार

सर्दियों के आधार पर आगे के फैसले
31 दिसंबर के बाद छुट्टियों के बारे में फैसले उत्तर प्रदेश राज्य में मौसम के हालात के आधार पर लिए जाएंगे. अगर बहुत ज्‍यादा ठंड या कोहरा पड़ता है, तो छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं. इस बारे में सभी अपडेट स्कूल द्वारा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को बताए जाएंगे.

नया सालाना एकेडमिक कैलेंडर
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग जल्द ही साल 2026 के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर सकता है. इस कैलेंडर में अगले साल की छुट्टियों, बोर्ड एग्जाम, गर्मी की छुट्टियों, सर्दियों की छुट्टियों और त्योहारों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. हाफ-ईयरली/प्री-बोर्ड एग्जाम के बारे में भी जानकारी मिलेगी.


Topics:

---विज्ञापन---