UP NEET UG 2022 Counselling: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश आज से यूपी नीट यूजी मॉप-अप काउंसलिंग राउंड 2022 के लिए च्वाइस फिलिंग सुविधा शुरू करेगा। जो उम्मीदवार पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर पसंद जमा कर सकेंगे।
राज्य काउंसलिंग विभाग ने 9 दिसंबर को एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए मॉप-अप राउंड के लिए यूपी नीट यूजी मेरिट लिस्ट 2022 जारी की हैं। लिस्ट में 2,499 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
यूपी नीट यूजी मॉप-अप च्वाइस फिलिंग की सुविधा 13 दिसंबर तक उपलब्ध होगी। पसंद के आधार पर, अधिकारी 15 दिसंबर, 2022 को मॉप-अप यूपी नीट यूजी अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित करेंगे। उम्मीदवारों को सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेज में सीटें अलॉट की जाएंगी। राज्य में 16 से 18 दिसंबर 2022 तक अलॉटमेंट पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
UP NEET UG 2022 Counselling: च्वाइस ऐसे भरें
- आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘यूपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड च्वाइस फिलिंग’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब, नीट 2022 रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- वरीयताएँ सबमिट करें और समीक्षा के बाद सबमिट करें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By