Top 5 Diploma courses After 10th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार कक्षा 10वीं-12वीं के करीब 54 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है, जिनमें बड़ी संख्या में कक्षा 10वीं के ऐसे छात्रों की भी है जो हाईस्कूल के बाद सीधे करियर की ओर बढ़ना चाहते हैं। अगर आप भी जल्द नौकरी पाना चाहते हैं और लंबे समय तक पढ़ाई नहीं करना चाहते, तो 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
डिप्लोमा कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कोर्स कम समय में पूरे हो जाते हैं और इन्हें पूरा करते ही नौकरी मिलने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लोकप्रिय और उपयोगी डिप्लोमा कोर्स के बारे में, जो 10वीं के बाद किए जा सकते हैं।
1. आईटीआई (ITI) कोर्स
समय अवधि: 6 महीने से 2 साल
फील्ड: इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, वायरमैन आदि
संभावित नौकरी: सरकारी व प्राइवेट कंपनियों में टेक्नीशियन, फिटर, वर्कशॉप असिस्टेंट
सैलरी: 10,000 से 25,000 रुपये प्रति माह
आईटीआई कोर्स 10वीं के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाला विकल्प है। अगर आप टेक्निकल फील्ड में रुचि रखते हैं तो ITI आपके लिए सही है।
2. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)
समय अवधि: 1 साल
सीखने को मिलेगा: MS Office, Tally, Basic Programming, Internet Tools
संभावित नौकरी: कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क
सैलरी: 8,000 से 20,000 रुपये प्रति माह
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं।
3. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
समय अवधि: 1 से 2 साल
सीखने को मिलेगा: फूड प्रिपरेशन, हाउसकीपिंग, होटल फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट
संभावित नौकरी: होटल स्टाफ, किचन असिस्टेंट, फ्रंट डेस्क ऑपरेटर
सैलरी: 12,000 से 30,000 रुपये प्रति माह + टिप
होटल इंडस्ट्री में करियर बनाने वालों के लिए यह डिप्लोमा कोर्स शानदार है। टूरिज्म बढ़ने से इस क्षेत्र में जॉब की भरमार है।
4. ऑटोमोबाइल डिप्लोमा कोर्स
समय अवधि: 1 से 2 साल
फील्ड: टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर रिपेयर, सर्विसिंग
संभावित नौकरी: ऑटो मोबाइल वर्कशॉप, कंपनी टेक्नीशियन
सैलरी: 10,000 से 25,000 प्रति माह
अगर आप टेक्निकल फील्ड में हैं और हाथ से काम करने में रुचि रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए सही रहेगा।
5. हेल्थ वर्कर / नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स
समय अवधि: 1 साल
सीखने को मिलेगा: बेसिक मेडिकल केयर, पेशेंट सपोर्ट
संभावित नौकरी: अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम
सैलरी: 12,000 से 25,000 प्रति माह
कोविड-19 के बाद हेल्थ सेक्टर में स्किल्ड वर्कर्स की डिमांड बहुत बढ़ी है। यह कोर्स रोजगार की अच्छी गारंटी देता है।
अगर आप UP Board 10वीं रिजल्ट 2025 के बाद किसी प्रोफेशनल कोर्स की तलाश में हैं तो ये डिप्लोमा कोर्स आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकते हैं। ये कोर्स कम खर्चीले, कम समय में पूरे होने वाले और जल्दी रोजगार दिलाने वाले होते हैं।
सुझाव:
– कोर्स चुनते समय अपनी रुचि और स्किल को जरूर ध्यान में रखें।
– सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही कोर्स करें ताकि सर्टिफिकेट मान्य हो।