---विज्ञापन---

शिक्षा

UP Board 12th Result 2025: आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र इन टॉप 5 फील्ड में बनाएं बेहतरीन करियर, लाखों में होगी कमाई!

यूपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के पास सिविल सेवा, टीचिंग, लॉ, मीडिया और कंटेंट राइटिंग जैसे कई करियर विकल्प मौजूद हैं। सही दिशा में मेहनत करके आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी लाखों की कमाई और सम्मानजनक करियर बना सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 12:27
Career Options After 12th Arts

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के बाद आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अक्सर इस उलझन में रहते हैं कि अब आगे क्या करें? कई लोग मानते हैं कि आर्ट्स में करियर के मौके कम होते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि आज के दौर में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़े छात्र भी बेहतरीन करियर बनाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। अगर आपकी रुचि सही दिशा में है और आप अपने हुनर को पहचानते हैं, तो आर्ट्स स्ट्रीम से भी आप एक सफल और सम्मानजनक करियर बना सकते हैं।

1. सिविल सर्विसेज (UPSC/PCS) – प्रशासनिक सेवा का सपना
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए UPSC, PCS, SSC CGL जैसी परीक्षाएं सबसे लोकप्रिय और सम्मानजनक करियर विकल्प हैं। इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे विषय इन परीक्षाओं में बहुत उपयोगी होते हैं। अगर आप IAS, IPS, PCS अधिकारी बनना चाहते हैं तो आर्ट्स बैकग्राउंड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। सिविल सेवा में चयन होने पर न केवल समाज में सम्मान मिलता है, बल्कि सैलरी भी लाखों में होती है।

---विज्ञापन---

2. टीचिंग और एकेडमिक फील्ड – ज्ञान बांटने का अवसर
अगर आपकी रुचि पढ़ाने में है, तो बीए + बीएड या एमए + नेट/जेआरएफ करके आप टीचर या प्रोफेसर बन सकते हैं। स्कूल और कॉलेजों में अच्छी सैलरी के साथ स्थाई नौकरी मिलती है। साथ ही अगर आप UGC-NET पास कर लेते हैं, तो विश्वविद्यालय में लेक्चरर बन सकते हैं। टीचिंग की फील्ड में अब डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे BYJU’s, Unacademy आदि पर भी शानदार मौके मिलते हैं।

3. मीडिया और जर्नलिज्म – अपनी आवाज से बनाएं पहचान
आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए मीडिया, मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता एक क्रिएटिव और प्रभावशाली फील्ड है। BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication) जैसे कोर्स करने के बाद आप रिपोर्टर, एंकर, कंटेंट क्रिएटर, PR मैनेजर, या रेडियो जॉकी बन सकते हैं। इस फील्ड में एक्सपीरियंस के साथ आपकी लोकप्रियता और कमाई दोनों बढ़ती हैं।

---विज्ञापन---

4. लॉ (Law) – न्याय के क्षेत्र में करियर
अगर आपकी सोच तार्किक है और आप समाज में बदलाव लाना चाहते हैं, तो 5 वर्षीय BA LLB या 3 वर्षीय LLB कोर्स करके वकील, जज, लीगल एडवाइजर या लॉ ऑफिसर बन सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में लॉ ग्रेजुएट्स की भारी मांग है। कई कॉर्पोरेट कंपनियां लीगल टीम में अच्छे पैकेज पर नियुक्ति देती हैं।

5. कंटेंट राइटिंग और क्रिएटिव फील्ड – शब्दों से कमाएं पैसा
अगर आप लिखने में रुचि रखते हैं तो कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग जैसे करियर विकल्प आपके लिए सही हैं। यहां अनुभव और स्किल के साथ आपकी फ्रीलांस कमाई लाखों तक पहुंच सकती है। आज कंपनियों को क्वालिटी कंटेंट की जरूरत है, और आर्ट्स बैकग्राउंड वालों में यह क्षमता भरपूर होती है।

UP बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अगर अपने इंटरेस्ट और स्किल को पहचानें तो वे भी शानदार करियर बना सकते हैं। चाहे प्रशासनिक सेवा हो, टीचिंग हो, मीडिया हो या लॉ – आर्ट्स स्ट्रीम में संभावनाओं की कमी नहीं, बस जरूरत है सही दिशा और कड़ी मेहनत की। याद रखें, स्ट्रीम नहीं, आपका जुनून और फोकस आपकी सफलता तय करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2025 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें